
World Dairy Summit 2022 : ग्रेटर नोएडा में सोमवार को वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह उद्घाटन किया तो शाम के सत्र में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की। इससे पहले नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर सड़क मार्ग से जा रहे अमित शाह का डीएनडी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ल्ड डेयरी समिट में सहकारी समिति के दुग्ध उत्पादक और सदस्य को संबोधित भी किया। अमित शाह ने कहा कि 2014 में दुनिया की इकोनॉमी में भारत 11वें नंबर पर था, आज पांचवें नंबर पर है। मुझे उम्मीद है कि जल्द हम तीसरे नंबर पर होंगे। शाह ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले देश में 2 लाख डेयरियां और बनाएंगे और देश में दूध उत्पादन दोगुना करेंगे।
अमित शाह ने कहा कि डेयरी क्षेत्र में सहकारी संस्थाएं महिलाओं को सशक्त बनाती हैं और विभिन्न स्तरों पर गांवों के विकास में मदद करती हैं। शाह ने कहा कि मैंने हवाई चप्पल पहने हुई महिला को 1 करोड़ 10 लाख रुपए का चेक अपने हाथ से दिया है। यह सब सहकारिता से संभव हुआ है। मैंने उनसे पूछा कि आपको क्या लगता है? महिला ने कहा कि डेयरी न होती तो आज खेत में मजदूरी कर रहे होते। डेयरी है तो बच्चा आज एमबीए कर रहा है।
लाखों छोटे और सीमांत डेयरी किसानों के योगदान से आज भारत पूरे विश्व में सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। इस अवसर पर अमित शाह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती को सर्टिफाइड करने, उसकी मार्केटिंग करने, विदेश में एक्सपोर्ट करने के लिए हम तीन मल्टी लेवल सोसाइटी बनाने जा रहे हैं।
अमूल इसी महीने एक्सपोर्ट हाउस
उन्होंने कहा कि इसी महीने के आखिर तक अमूल एक्सपोर्ट हाउस बना देगा। टेस्टिंग की श्रंखला में भी तेजी से काम चल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला शामिल हुए।
Published on:
13 Sept 2022 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
