3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांस्कृतिक समृद्धि को बढाने के लिए सऊदी में संगीत कंसर्ट का आयोजन

इससे पहले सऊदी अरब के दूसरे सबसे बड़े शहर जेद्दाह में सात साल में पहली बार कोई बड़ा संगीत कंसर्ट हुआ था।

2 min read
Google source verification
music concert

रियाद। सऊदी अरब में कट्टरपंथी वहाबी विचारधारा को मानने वाले लोगों में संगीत सुनने-सुनाने का चलन नहीं है। लेकिन राजधानी रियाद में एक कंसर्ट का आयोजन किया गया, इस लोक संगीत कार्यक्रम में अरब परिधान पहने हजारों लोग झूमते नजर आए। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि अब सऊदी के लोगों के जीवन को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए यह बड़ा बदलाव किया जा रहा है क्योंकि ऐतिहासिक रूप से सऊदी समाज सांस्कृतिक लिहाज से बहुत समृद्ध रहा है। बता दें कि सऊदी में कई तरह का संगीत हुआ करता था, लेकिन 1990 के दशक में रूढ़िवादियों की ताकत बढ़ने के साथ ही संगीत और कंसर्ट पर पाबंदियां लगा दी गई।

मुस्लिम समाज ने मांगी जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक भागीदारी
अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ करार
आपको बता दें कि सऊदी अरब अब हास्य पुस्तक उत्सव, डान्स प्रदर्शन, संगीत और अन्य़ कार्यक्रमों को आयोजित कर रहा है। न्यू एज संगीत गुरू यन्नी ने पिछले दिसंबर को प्रदर्शन किया था, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के रैपर नेली ने सभी पुरुष दर्शकों के लिए किया था। बता दें कि मिस्र के पॉप स्टार टेमर होस्नी ने भी सऊदी अरब में इस महीने प्रदर्शन करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि उनके प्रशंसकों को नाचने और झुमने की इजाजज नहीं होगी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियां पूरे देश में मूवी थिएटर संचालित करने के लिए सौदों पर हस्ताक्षर कर रही हैं।

अजान के लाउडस्पीकर की ध्वनि से परेशानी, थाना प्रभारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को लिखा पत्र

महिलाओं को कंसर्ट में जाने की इजाजत नहीं
बता दें कि सऊदी अरब को दुनिया के सबसे रूढ़ीवादी जगहों में से एक के रूप में माना जाता है। पुलिस ने सख्त समाजिक नियम कानून को लागू करवाया है। महिलायें अपने शरीर को हमेशा कपड़ों से ढ़क कर रखती हैं और खासकर सार्वजनिक जगहों पर जाने से पहले अपने चेहरे को ढंक लेती हैं। सऊदी अरब में संगीत और थियेटर को काफी हद तक प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि संगीत के साथ-साथ सर को ढ़क कर नहीं रखना गैर इस्लामिक माना जाता है। बता दें कि सऊदी अरब में शराब, सार्वजनिक सिनेमा घरों और थिएटरों पर प्रतिबंध है। सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और पुरूषों के मिलने जुलने की भी मनाही है। लेकिन देश में आर्थिक और सामाजिक सुधारों के तहत एक नया मनोरंजन प्राधिकरण कुछ कार्यक्रम को करा रहा है।

ताजमहल में जुमे की नमाज पर नए आदेश, मुस्लिम समाज ने जताया विरोध
7 साल पहले हुआ था बड़ा कंसर्ट
आपको बता दें कि इससे पहले सऊदी अरब के दूसरे सबसे बड़े शहर जेद्दाह में सात साल में पहली बार कोई बड़ा संगीत कंसर्ट हुआ था। पूरी अरब दुनिया में मशहूर गायक मोहम्मद अब्दू के कंसर्ट में लगभग आठ हजार लोग शामिल हुए थे। इस इंडोर स्पोर्ट्स सेंटर में हुए इस कंसर्ट में मिस्र का एक ऑर्केस्ट्रा अब्दू का भी शामिल था। अब्दू ने इस मौके पर एक से एक रोमांटिक गीत सुनाये। उनके साथ एक अन्य सऊदी कलाकार राबेह सागर और इराकी-सऊदी गायक माजिद मुहांदिस भी थे। जबकि सुनने वालों में सभी पुरूष थे।