31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramadan 2025: अनोखे ढंग से रमजान मनाता है ये मुस्लिम समाज, जानें इसके पीछे का कारण

Ramdan 2025: मध्य प्रदेश के गुना में रहने वाले दाऊदी बोहरा समुदाय के मुस्लिम लोग रमज़ान के पवित्र महीने में एक अनोखी परंपरा का पालन करते हैं।

2 min read
Google source verification

गुना

image

Akash Dewani

Mar 01, 2025

Dawoodi Bohra community celebrates Ramdan 2025 in a unique way in guna madhya pradesh

Ramadan 2025: हिजरी वर्ष 1446 के सबसे पवित्र महीने रमजान की शुरुआत शुक्रवार से हो चुकी है। इस दौरान मुस्लिम समाज इबादत और रोजे रखते हुए संयम का पालन करता है। खासतौर पर शिया दाऊदी बोहरा समाज (Dawoodi Bohra community) एक अनोखी परंपरा निभाता है। वह रमजान पूरे 30 दिन एक साथ इबादत और भोजन करने की। इस दौरान किसी भी घर में भोजन नहीं पकता, बल्कि सामूहिक रूप से मस्जिद के जमातखाने में इफ्तार किया जाता है।

30 दिन, 600 लोगों का सामूहिक भोजन

मध्य प्रदेश के गुना के बोहरा समाज ने मस्जिद के जमातखाने में विशेष रसोई तैयार की है, जहां रोजाना 600 लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है। इनमें 110 परिवारों के लोग शामिल हैं। बीमार और असमर्थ लोगों को टिफिन के माध्यम से भोजन घर पहुंचाया जाता है।

यह भी पढ़े- एमपी में 21 लाख वर्कर्स को होली से पहले बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन बढ़ा, जानें अब कितने रुपए मिलेंगे?

सेहरी और इफ्तार की खास व्यवस्था

सेहरी: सभी परिवारों को सुबह सेहरी के लिए चाय, बिस्किट और खजूर के पैकेट दिए जाते हैं।

इफ्तार: शाम को जमातखाने में सामूहिक भोजन होता है, जिसमें रोटी, दो तरह की सब्जी, मिठाई और स्नैक्स परोसे जाते हैं।

यह भी पढ़े- दुश्मन का केमिकल अटैक भी होगा नाकाम! इंडियन आर्मी को मिली ऐसी मशीन जो खतरे को पहले ही भांप लेगी

खपत और तैयारी

रसोई में रोजाना लगभग 30 किलो आटा, 22 किलो सब्जी और 15 किलो मिठाई की खपत हो रही है। रसोइयों की टीम पूरे महीने इस व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित कर रही है। बोहरा समाज की यह परंपरा न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करती है, बल्कि समाज में सामूहिकता, सहयोग और भाईचारे का संदेश भी देती है।

यह भी पढ़े- एमपी में मिले 3 पौराणिक हनुमान मंदिर, छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु ने करवाई थी स्थापना

रमजान का महत्व

रमजान अरबी शब्द 'रम्ज' से लिया गया है, जिसका अर्थ है तपिश या जलन। इस महीने में पवित्र कुरआन नाजिल हुआ था। रोजे का उद्देश्य सिर्फ भूखा रहना नहीं, बल्कि बुरी आदतों और नकारात्मक विचारों से बचना है। रोजेदार दिनभर संयम रखते हैं, बुरी बातों से बचते हैं और हर समय खुदा की इबादत में लीन रहते हैं।