गुरुवार को विजयपुर थाने पर 20 वर्षीय एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि करीब दो महीने पहले 20 फरवरी को सोनू चौरसिया पुत्र दिनेश चौरसिया ने उसे ये कहकर अपने घर बुलाया कि, उसकी मां उसे बुला रही हैं। जब वो मोनू की बातों में आकर उसके घर पहुंची तो वहां कमरे में मम्मी तो नहीं मिलीं, पर गोलू प्रजापति बैठा था। पीछे से मोनू भी वहां पहुंच गया। घर पहुंचने के बाद वो कुछ समझ पाती, इससे पहले ही गोलू ने कहा कि, आंटी आ रही हैं, तबतक तुम कोल्डड्रिंक पियो, युवती ने कोल्डड्रिंक पीने से इंकार किया तो गोलू ने उसे जबरदस्ती बैठाकर पिलाने की कोशिश की। युवती का आरोप है कि, कोल्डड्रिंक पीते ही उसे अचानक शरीर में सुस्ती मेहसूस होने लगी। इसके बाद मोनू कमरे के बाहर चला गया और बाहर से ही दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद गोलू ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री के दौरे के बाद PM मोदी ने शिवराज को अचानक दिल्ली बुलाया, शाह के बाद एमपी आ सकते हैं प्रधानमंत्री
अश्लील वीडियो बनाकर मांगे पैसे

युवती का आरोप है कि, जिस समय गोलू उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था, तभी मोनू ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिये। इसपर उसने बदनाम करने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे। इसके बाद एक दिन गोलू ने उससे 20 हजार रूपए मांगे। यही नहीं उसने कहा कि, अगर पैसे नहीं दिये तो उसके पास जो फोटो और वीडियो रखे हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। युवती ने डर के कारण अपनी पढ़ाई की फीस के लिये रखे 10 हजार रुपए गोलू को दे दिये। लेकिन, गोलू की डिमांड खत्महोने का नाम ही नहीं ले रही थी। हालही में गोलू उससे 50 हजार रुपए मांग रहा है। युवती का आरोप है कि, वो फिर उन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- तीखी धूप के बीच 28 जिलों में बारिश का अलर्ट, 50 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के आसार
चाचा को भेज दीं तस्वीरें
युवती ने पैसे देने से मना कर दिया। किसी ने उसके कुछ अश्लील फोटो उसके चाचा के मोबाइल पर डाल दिये थे। तब घरवालों के पूछने पर उसने सारी कहानी घर वालों को बताई। घरवाले उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद आरोपी मोनू और गोलू को गिरफ्तार कर लिया है।
बारिश होने से यहां लोगों को मिली गर्मी से राहत, देखें वीडियो