5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election Dates: 12 अप्रेल से भरे जाएंगे नामांकन, जानें आपके शहर में कब होगी वोटिंग

Lok Sabha Election Dates in Gwalior-Chambal: प्रदेश में मतदान के चार चरणों में से तीसरे में ग्वालियर-चंबल की 4 लोकसभा सीट के लिए चुनाव कराए जाएंगे...नामांकन प्रक्रिया (Nomination Process) 12 अप्रेल से शुरू होगी जाने कब होगी वोटिंग और कब आएगा रिजल्ट...

2 min read
Google source verification
election_commission_of_india.jpg

Lok Sabha Election Dates in Gwalior-Chambal: प्रदेश में मतदान के चार चरणों में से तीसरे में ग्वालियर-चंबल की चार लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seat) के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इनमें ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना और गुना के लिए चुनाव प्रक्रिया की तारीख तय कर दी गई हैं। इसमें संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया (Nomination Process) 12 अप्रेल से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तारीख 19 अप्रेल होगी। स्क्रूटनी 20 अप्रेल को होगी और नाम वापसी 22 अप्रेल तक हो सकेगी। मतदान (Voting) 7 मई को होगा। 4 जून को मतगणना (Vote Counting) के साथ ही चुनाव नतीजे (Election Result) घोषित किए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भिण्ड-दतिया संसदीय सीट पर दोनों जिलों के कुल 18 लाख 93 हजार 631 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 10 लाख 19 हजार 722 पुरुष, आठ लाख 73 हजार 872 महिला एवं 37 थर्ड जेंडर मतदान कर सकेंगे। एक जनवरी 2024 को आधार मानकर प्रकाशित मतदाता सूची में भिण्ड जिले में विधानसभा चुनाव की तुलना में चार हजार 947 नए मतदाता शामिल किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि मतदाता सूचियों में नए नाम जुड़वाने का काम 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। लेकिन मतदाता सूची से नाम हटाने और मतदाताओं को शिट करने का काम अब नहीं किया जाएगा। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 40 हजार 297 मतदाता हैं। इनमें ग्वालियर जिले के 16 लाख 27 हजार 466 मतदाता शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में इसके अलावा शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 12 हजार 831 मतदाता शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा शिवपुरी, पिछोर व कोलारस शामिल हैं, जिसमें कुल मतदाता 785720 हैं, जबकि गुना की पांच विधानसभा बमोरी, मुंगावली, गुना, अशोकनगर व चंदेरी हैं, जिसमें कुल मतदाता 1100889 हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने बताया कि मतदाता सूचियों में नए नाम जुड़वाने का काम 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। लेकिन मतदाता सूची से नाम हटाने और मतदाताओं को शिफ्ट करने का काम अब नहीं किया जाएगा। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 20 लाख 4 हजार 688 वोटर हैं। इनमें मुरैना जिले के 14 लाख 90 हजार 517 मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा श्योपुर जिले की श्योपुर व विजयपुर विधानसभा में कुल 5 लाख 14 हजार 171 मतदाता शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election: भाजपा की चालें तय, कांग्रेस कर रही मोहरों पर मंथन

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election: मतदाता सूची में नहीं जुड़ा नाम तो अब भी है मौका, ऑनलाइन नाम जुड़वाने कैसे करें आवेदन