
Lok Sabha Election date announced voter list issued soon: ग्वालियर संसदीय क्षेत्र का सांसद इस बार आठ विधानसभा के 21 लाख 40 हजार 297 मतदाता चुनेंगे। इसमें ग्वालियर की छह व शिवपुरी जिले की करैरा व पोहरी विधानसभा शामिल है। लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए नए मतदाता 9 अप्रेल तक सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप व https://voterportal.eci. gov.in/ पर आवेदन करना होगा।
नामांकन जमा होने से पहले तक नए मतदाताओं को सूची में जुडने का मौका है जबकि मतदाता सूची से नाम हटाने का काम प्रतिबंधित हो गया है। लोकसभा की आठ विधानसभा में ग्वालियर दक्षिण में एक हजार पुरुष मतदाता पर 930 महिला मतदाता हैं। जेंडर रेशियो सबसे अधिक है।
कलेक्टर रूचिका चौहान ने मतदाता सूची को लेकर स्पष्ट किया कि वोट डालने के लिए सूची में नाम नहीं है और उसके पास वोटर आइडी है। ऐसे मतदाताओं को वोटर आइडी के आधार पर वोट डालने की अनुमति नहीं मिलेगी।
इसलिए मतदाता अपना नाम वोटर आइडी में जांच लें। यदि नाम हट गया तो अभी नाम जुड़ सकता है। क्योंकि डोर टू डोर सर्वे में कोई व्यक्ति मौके पर नहीं मिलता है तो उसके सामने शिफ्ट लिखने पर नाम हट जाता है।
- पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी।
- दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान होगा।
- तीसरे चरण में 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा और भोपाल में वोटिंग होगी।
- चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान किया जाएगा।
- मध्यप्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
- इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे।
- 4 महीने में 3 लाख वोटर्स बढ़ चुके हैं और अभी इनकी संख्या और बढ़ सकती है।
- कुल वोटर्स में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है।
- जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है।
Published on:
17 Mar 2024 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
