26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 तीर्थ यात्रियों की बस में भीषण आग, पीड़ितों से मिलने पहुंचे संबित पात्रा, शिवराज बोले- हर संभव मदद करेंगे

- जगन्नाथ पुरी धाम में 40 तीर्थ यात्रियों से भरी बस में आग- यात्रियों ने खिड़की तोड़कर बचाई खुद की जान- बस समेत यात्रियों का सामान जलकर खाक- हादसे का शिकार यात्रियों से मिलने पहुंचे संबित पात्रा- सीएम शिवराज ने जताया संबित पात्रा का आभार

2 min read
Google source verification
News

40 तीर्थ यात्रियों की बस में भीषण आग, पीड़ितों से मिलने पहुंचे संबित पात्रा, शिवराज बोले- हर संभव मदद करेंगे

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से तीर्थ यात्रियों को लेकर जगन्नाथ पुरी धाम पहुंची बस में भीषण आग लग गई। बस में सवार करीब 40 यात्रियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि, किसी तरह बस में सवार यात्री खिड़कियां तोड़कर बस से कूद गए, जिससे उन्हें मामूली चोटें आई हैं, लेकिन किसी तरह की हताहत की जानकारी अबतक सामने नहीं आई है। हालांकि, बस में रखा सभी यात्रियों का सामान बस के साथ जलकर खाक हो गया। हादसे का शिकार तीर्थ यात्रियों से मिलने भाजपा नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा पहुंचे। साथ ही, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसपर संबित पात्रा का आभार व्यक्त करते हुए हादसे का शिकार सभी तीर्थ यात्रियों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।


बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुई बस तीर्थ यात्रियों को लेकर चार धाम की यात्रा पर निकली थी। इसमें करीब 40 यात्री सवार थे। सोमवार को जब बस यहां खड़ी हुई थी, तभी उसमें धुआं उठा और पलभर में वो आग की लपटों से घिर गई। यात्रियों को बस में फंसा देखकर स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंच गए। उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना यात्रियों को बाहर निकालने और आग बुझाने की कोशिश की। इसी दौरान बस की सारी खिड़कियां भी तोड़ दी गईं, ताकि बस के भीतर मौजूद सभी यात्री जल्द से जल्द बस से बाहर निकल सकें। सभी यात्री खुद की जान बचाने के लिए बस में रखा उनका सारा सामान छोड़कर बाहर कूद गए, जिससे बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें- जंगल सफारी पर निकले थे सैलानी, अचानक सामने आ गए 3 बाघ, फिर जो हुआ वो रोमांच भर देगा, VIDEO

दर्शन से पहले हादसा

यात्री जब वीडियो कोच बस से पुरी पहुंचे तो दर्शन के लिए उतरने से पहले उसमें आग लग गई। अचानक आग लगने से यात्री घबरा गए। किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। आग ने बस को पूरी तरह चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।


सभी सुरक्षित, हादसे से दुखी होकर रोने बिलखने लगे लोग

बस में यात्रा करने वाली सभी लोग सुरक्षित बच गए। हालांकि, इस हादसे को लेकर वे सभी दुखी हो गए। सामान जल गया और उनके सामने मुसीबत आ गई। इसको देख यात्रियों के आंसू आ गए। उन्होंने अपने परिजन को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें- लंबे समय मोबाइल चलाने वाले ध्यान दें : हाथ में ब्लास्ट हुआ फोन, दोनों हाथों की उंगलियां छतिग्रस्त



मौके पर पहुंचे संबित पात्रा

भाजपा नेता संबित पात्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत बचाव कार्य का जायजा लिया, साथ ही यात्रियों को ढांढस बंधाया। उन्होंने यात्रियों से कहा, वे शिवराज सिंह चौहान को सूचित करेंगे। इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, भगवान महाप्रभु की कृपा से सभी सुरक्षित हैं।


शिवराज ने जताया आभार

संबित पात्रा द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर हादसे का शिकार यात्रियों का हलचाल जानने और उनकी सहायता करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'संबित पात्रा जी आपकी तत्परता और सहयोग के लिए आपका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। मध्य प्रदेश सरकार अपने नागरिकों के साथ खड़ी है। हम अपने नागरिकों की हर संभव सहायता के लिए कटिबद्ध हैं।'

यूरिया से भरी पिकअप वाहन पलटा, देखें वीडियो