27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की धरती पर कदम रखते ही रो पड़ी यूक्रेन से लौटी आफरीन, तनाव के हालात पर दिया बड़ा अपडेट

मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाली आफरीन खान साल 2016 से युक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। ग्वालियर लौटकर बताए यूक्रेन के हालात।

less than 1 minute read
Google source verification
News

देश की धरती पर कदम रखते ही रो पड़ी यूक्रेन से लौटी आफरीन, तनाव के हालात पर दिया बड़ा अपडेट

बता दें कि, मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाली आफरीन खान साल 2016 से युक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। मंगलवार को टिकट करा के बुधवार की शाम को निकली निकलने तक वहां पर स्थिती ठीक थी। दिल्ली एयर पोर्ट पहुंची तो पता चला कि, वहां युद्ध शुरु भी हो चुका है। मेरे सारे फ्रेन्डस वहां फंस गए।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे हैं मध्य प्रदेश के 46 से ज्यादा छात्र, जानिए क्या हैं हाल


आफरीन ने दिया बड़ा अपडेट

आफरीन ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि, यूक्रेन में भारत के करीब 10 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं। जिस विश्वविद्यालय में वो पढ़ाई करती थीं, वहीं भारत के लगभग 500 से 600 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से ग्वालियर के ही दो और स्टूडेंट्स को तो मैं ही जानती हूं।

यह भी पढ़ें- मंत्री ने की यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्रा से बात, हेल्पलाइन से मिला था अटपटा जवाब


आफरीन की सरकार से अपील

वहां रहने वाले सभी स्टूडेंट्स को ये निर्देश दिए गए हैं कि, वो कम से कम दस से बारह दिनों का खाने पीने को सामान रख लें। काई भी स्थिती बन सकती है। बड़ी समस्या ये है कि, बिजली काट वहां बिजली कट हुई तो उनके फोन भी बंद हो जाएंगे। उनसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो सकेगा। ऐसे में सरकार से मेरी अपील है कि, वो जल्द से जल्द सभी को वापस भारत लाने की व्यवस्था करें।