
देश की धरती पर कदम रखते ही रो पड़ी यूक्रेन से लौटी आफरीन, तनाव के हालात पर दिया बड़ा अपडेट
बता दें कि, मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाली आफरीन खान साल 2016 से युक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। मंगलवार को टिकट करा के बुधवार की शाम को निकली निकलने तक वहां पर स्थिती ठीक थी। दिल्ली एयर पोर्ट पहुंची तो पता चला कि, वहां युद्ध शुरु भी हो चुका है। मेरे सारे फ्रेन्डस वहां फंस गए।
आफरीन ने दिया बड़ा अपडेट
आफरीन ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि, यूक्रेन में भारत के करीब 10 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं। जिस विश्वविद्यालय में वो पढ़ाई करती थीं, वहीं भारत के लगभग 500 से 600 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से ग्वालियर के ही दो और स्टूडेंट्स को तो मैं ही जानती हूं।
आफरीन की सरकार से अपील
वहां रहने वाले सभी स्टूडेंट्स को ये निर्देश दिए गए हैं कि, वो कम से कम दस से बारह दिनों का खाने पीने को सामान रख लें। काई भी स्थिती बन सकती है। बड़ी समस्या ये है कि, बिजली काट वहां बिजली कट हुई तो उनके फोन भी बंद हो जाएंगे। उनसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो सकेगा। ऐसे में सरकार से मेरी अपील है कि, वो जल्द से जल्द सभी को वापस भारत लाने की व्यवस्था करें।
Published on:
24 Feb 2022 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
