29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट ! 26 दिन तक कैद कर ट्रांसफर कराए 2.52 करोड़ रूपये..

Biggest Digital Arrest: रामकृष्ण आश्रम के महंत बने ठगों के शिकार, डर कर खातों में ट्रांसफर कर दिए 2.52 करोड़...।

2 min read
Google source verification
digital arrest

Biggest Digital Arrest: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डिजिटल अरेस्ट का एक बड़ा मामला सामने आया है। इसे प्रदेश का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट केस भी कहा जा रहा है। डिजिटल अरेस्ट की ये घटना रामकृष्ण आश्रम के महंत सुप्रता सुप्रिदिप्तानंद के साथ हुई है जिन्हें नासिक पुलिस बनकर ठगों ने फंसाया और डरा धमकाकर 26 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा इस दौरान ठगों ने उनसे 2.52 करोड़ रूपए भी ट्रांसफर करा लिए।

सबसे बड़ा डिटिटल अरेस्ट !

डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए महंत सुप्रदिप्तानंद ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि 17 मार्च को उनके मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को नासिक पुलिस का इंस्पेक्टर बताया और कहा आपने मनी लांड्रिंग केस के आरोपी नरेश गोयल के साथ 20 करोड़ का लेनदेन किया है। इसके बाद फोन करने वाले ने उन्हें वीडियो कॉल किया तब फोन की स्क्रीन पर नासिक पुलिस का बोर्ड और पुलिस यूनिफॉर्म में बैठा युवक बात करता दिखा। उसने धमकी दी की घर परिवार और परिचितों से बात की तो पुलिस घर पर पहुंच कर दबोच लेगी।


यह भी पढ़ें- एमपी में बीवी ने वीडियो कॉल कर प्रेमी को दिखाई पति की डेड बॉडी..


26 दिन डिजिटल अरेस्ट कर ट्रांसफर कराए 2.52 करोड़

महंत सुप्रदिप्तानंद का कहना है ठगों ने उन पर लगातार नजर रखी। हर एक घंटे पर उनकी लोकेशन लेते रहे उनसे कहा कि बैंक खातों में जो भी पैसा जमा है उसे ट्रांसफर करो। धमकी में आकर उन्होंने 2 करोड़ 52 लाख रुपया ट्रांसफर कर दिया इसके बदले में उन्हें भरोसा दिलाया गया कि मामले की जांच होने के बाद 14 अप्रैल को पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। 15 अप्रैल तक पैसा नहीं लौटा तो उन्होंने उन फोन नंबर्स पर कॉल किया तो फोन बंद मिले। तब उन्हें शक हुआ और वो पुलिस के पास पहुंचे।


यह भी पढ़ें- प्रयागराज से लौटे मामा-भांजी की मोहब्बत ने कर दिया फैमिली को 'मजबूर'..