
kya hai Brain Hemorrhage, know symptoms causes trreatment prevention
Brain Hemorrhage Symptoms Causes Treatment Prevention: जनवरी महीने में सर्दी बढते ही मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे लगी है। इसमें सबसे ज्यादा खतरा ब्रेन हेमरेज का बढ़ता जा रहा है। सर्दी के दिनों में नसों के सिकुडऩे से ब्रेन के साथ हार्ट पर असर ज्यादा पड़ता है। इस महीने जेएएच के न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी में ही हर दिन 10 से ज्यादा ब्रेन के मरीज आ रहे हैं। इनमें से 3 से 4 सीरियस मरीजों के ऑपरेशन हर दिन करने पड़ रहे है।
डॉक्टर लगातार मरीजों को सलाह दे रहे हैं कि सर्दी के चलते धूप नहीं निकलने तक लोग घरों में ही कैद रहें। सर्दियों में धमनियां सिकुड़ जाती हैं और खून गाढ़ा होने लगता है। इसलिए खून का थक्का जमने से ब्रेन हेमरेज व हृदय घात होने की आशंका बढ़ जाती है। यह बीमारी बुजुर्गों में ज्यादा होती है। लेकिन अब कम उम्र के लोग भी इससे पीड़ित हो रहे हैं।
ऐसे मरीज जिनका बीपी बढ़ा रहता है और वह दवा खाते हैं। ऐसे मरीजों को दवाएं लगातार खाते रहना चाहिए। जांच कराने के बाद डॉक्टरों को दिखाकर दवाएं बदलवा सकते हैं। ब्रेन हेमरेज की शिकायत ऐसे ही मरीजों को ज्यादा आती है। वहीं सबसे ज्यादा 40 वर्ष से अधिक के लोगों को केयर करने की आवश्यकता है।
स्ट्रोक होने के पहले चेहरा, हाथ पैर अचानक से सुन्न हो जाते हैं।
बोलने या समझने में परेशानी होने लगती है।
एक या दोनों आंखों से देखने में परेशानी होने लगती है।
कई बार चक्कर आदि आने लगते हैं।
शरीर संतुलन में नहीं रहता है।
-ज्यादा वजन है तो कम करें।
-तेल का पदार्थ नहीं खाएं।
-नमक की मात्रा पांच ग्राम से भी कम खाएं।
-ठंड के मौसम में सुबह बाहर नहीं निकलें।
-गर्म कपड़े पहने रहे।
-ज्यादा से ज्यादा धूप में रहें।
-ठंडा पानी नहीं पीएं।
-गुनगुने पानी से स्नान करें।
-डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खाएं।
सीजन में सर्दी बढ़ते ही ब्रेन के मरीजों की संख्या बढ़ी है। ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपना बीपी लगातार चेक कराते रहना चाहिए। इस मौसम में लोगों को अपने शरीर की देखरेख विशेष रूप से करना चाहिए।
-डॉ दिनेश उदैनिया, विभागाध्यक्ष न्यूरोलाजी, जीआरएमसी
सर्दी के दिनों में तेजी से ब्रेन हेमरेज बढ़ता है। इसमें 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग ज्यादा आ रहे है। हर दिन ब्रेन हेमरेज के लगभग 3 से 4 मरीजों के ऑपरेशन हो रहे है। वहीं ओपीडी में भी ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
-डॉ अविनाश शर्मा, विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी, जीआरएमसी
ये भी पढे़ं: मसाज पार्लर में देहव्यापार, हवलदार करता था वसूली
Published on:
14 Jan 2025 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
