23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस विधायक ने निगम कमिश्नर को बताया भाजपा का एजेंट, चुनाव आयोग से की हटाने की मांग

कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह पर भाजपा के एजेंट की तरह काम करने का गंभीर आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
Congress MLA Blame on nagar nigam commisioner

कांग्रेस विधायक ने निगम कमिश्नर को बताया भाजपा का एजेंट, चुनाव आयोग से की हटाने की मांग

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की गर्मागर्मी के दौरान जहां एक तरफ राजनीतिक दल एक दूसरे पक्ष पर हमलावर हैं, इसी बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से कांग्रेस विधायक ने नगर निगम कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें भाजपा का एजेंट बता डाला है। यही नहीं विधायक ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखते हुए उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग भी की है।

बता दें कि कांग्रेस विधायक और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह पर भाजपा के एजेंट की तरह काम करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। इस संबंध में विधायक ने मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से उनकी शिकायत करते हुए तत्काल हटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- MP election 2023: दो भाइयों के बीच चुनावी मुकबला, एक ही घर में भाजपा-कांग्रेस से मिला टिकट


वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

पाठक ने कहा कि, निगम कमिश्नर ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में जहां मुख्य व्यापारिक केंद्र हैं और व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग काम व्यापार करता है और निवास करता है वहां की सड़कों को अमृत योजना के नाम पर खुदवा दिया है ताकि सरकार को इसका लाभ मिल सके, इसलिए मेरा निवेदन है कि ऐसे अधिकारी को तत्काल ग्वालियर से हटाया जाए।

यह भी पढ़ें- BSP Candidate List : सातवीं लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट


कांग्रेस विधायक ने आयोग को लिखा पत्र

आपको बता दें कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, प्रशासनिक अधिकारियों पर भाजपा के इशारे पर भाजपा का एजेंट बनने के आरोप लगा रही है, पार्टी ने नेताओं ने ऐसे कई अधिकारियों की शिकायत निर्वाचन आयोग में करना शुरू कर दी है।