6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Positive : 14 दिन पहले कोरोना से मां को खोया, खुद भी संघर्ष कर हुए स्वस्थ, अब प्लाज़्मा देकर बचाई 2 लोगों की जान

CSP रत्नेश तोमर के जज़्बे को सलाम, कोरोना में मां को खोया, खुद स्वस्थ हुए तो किया प्लाज़्मा डोनेट, लोगों से भी की प्लाज़्मा दान करने की अपील।

2 min read
Google source verification
Patrika Positive News

Patrika Positive : 14 दिन पहले कोरोना से मां को खोया, खुद भी संघर्ष कर हुए स्वस्थ, अब प्लाज़्मा देकर बचाई 2 लोगों की जान

ग्वालियर/ कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन को व्यवस्थित बनाने के लिये पुलिस की अहम भूमिका देखने को मिली है। पुलिस एक तरफ तो लोगों को नियमों का पालन करा रही है, तो वहीं कुछ जगहों को छोड़ दें, तो पुलिस द्वारा संकट की इस घड़ी में परेशान होती इंसानियत की मदद के कर्य भी किये जा रहे हैं। संकट की इस घड़ी में मानवता की एक बड़ी मिसाल ग्वालियर के सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर ने भी दी है।

पढ़ें ये खास खबर- International Nurse Day : नर्सों ने की देश से कोरोना महामारी खत्म करने की प्रार्थना, जानिये इस दिन का महत्व और इतिहास


खुद तो कोरोना से जीत गए, लेकिन मां को नहीं बचा सके चिकित्सक

लोगों को लॉकडाउन और नियमों का पालन कराने के लिये सड़कों पर उतरे सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर आमजन को समझाते समझाते खुद संक्रमण के शिकार हो गए थे। उनके संक्रमित पाए जाने के साथ हालही में उनकी मां ऊषा देवी भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। दोनों का एक ही अस्पताल में इलाज चला। सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर तो कोरोना से जंग जीतकर घर लौट आए, लेकिन चिकित्सक उनकी मां को नहीं बचा सके। हालांकि, दुख के इस पहाड़ के बीच भी सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर जल्द से जल्द बीमारी से उबरे और तुरंत देश सेवा की नियत से एक बार फिर ड्यूटी जॉइन की।

सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर शहर के एक ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो पुलिस सेवा को सच्चे मन से देश सेवा मानते हैं। कोरोना संकट से जूझता हुआ, जो व्यक्ति भ उन्हें मिलता है, वो अपने स्तर पर ही उसकी हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के 10 दिन बाद उन्होंने स्वयं जाकर एंटीबॉडी टेस्ट कराया। स्कोर अच्छा आने के बाद समाज सेवी अनीस शर्मा, नीलेश व प्रिंस से संपर्क किया। आज मालूम हुआ कि कोरोना से संघर्ष कर रहे नमन गुप्ता और राजेन्द्र तोमर को प्लाज़्मा की जरुरत है। ऐसे में मौर्चा संभलने वाले सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर तुरंत उन्हें प्लाज़्मा डोनेट करने पहुंच गए।

पढ़ें ये खास खबर- राहत की खबर : 25 दिन में सबसे कम 8,970 नए केस और 84 मौतें, 6 दिन बाद नए मरीजों से ज्यादा स्वस्थ हुए लोग


सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर के मुताबिक, मां को खोने का ग़म उन्हें पता है। ऐसे दौर में जो अपने परिवार के लोगों को खो रहे हैं, उनका दुख कितना बड़ा है ये बात वो बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि, हमें इस विपत्ति से निपटने के लिये एक दूसरे की मदद करनी होगी। उन्होंने सभी से अपील भी की है कि, जो लोग भी अब तक कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं, वो दूसरों की जान बचाने के लिये आवश्यक तौर पर प्लाज़्मा डोनेट करें। संकट की इस घड़ी में हम जैसे भी जिसके भी काम आ सकें, ये हमारा सौभाग्यो होगा।

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब - जानें इस वीडियो में