6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

ग्वालियर में 926 करोड़ में बनेगा 7 किमी लंबा एलिवेटेड पुल

ग्वालियर के विकास के लिए बड़ी योजना तैयार की गई है। यहां एक बड़ा और भव्य पुल बनाया जा रहा है जिससे लाखों लोगों की सुविधा बढ़ जाएगी। शहर में एलिवेटेड ब्रिज बनाया जा रहा है जोकि स्वर्णरेखा नदी पर निर्मित होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
elevated_bridge.png

एलिवेटेड ब्रिज

ग्वालियर के विकास के लिए बड़ी योजना तैयार की गई है। यहां एक बड़ा और भव्य पुल बनाया जा रहा है जिससे लाखों लोगों की सुविधा बढ़ जाएगी। शहर में एलिवेटेड ब्रिज बनाया जा रहा है जोकि स्वर्णरेखा नदी पर निर्मित होगा। करोड़ों का यह पुल जल्द ही बनकर तैयार किए जाने की बात कही जा रही है। खास बात यह है कि पुल का निर्माण दो माह में ही शुरु होनेवाला है।

ग्वालियर में महारानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल से गिरवाई पुलिस चौकी तक यह पुल बनाया जाएगा। एबी रोड तक स्वर्णरेखा नदी पर यह एलिवेटेड ब्रिज बनाया जाएगा। इस एलीवेटेड ब्रिज के लिए टैंडर लगा दिए गए हैं और 15 सितबर से इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

पुल की अनुमानित लागत 926 करोड़ रुपए है। पुल पर कुल 22 लूप बनाए जाएंगे। महाराज बाड़े पर जीवाजी गंज पर 3 लूप होंगे। 1 लूप उतरने व दो लूप चढऩे के लिए, जनकगंज पर 1 लूप उतरने के लिए जबकि तारागंज के पास दो लूप चढऩे के लिए होंगे। इस एलिवेटेड ब्रिज की लंबाई 7.42 किमी होगी। पुल की दोनों ओर चौड़ाई 9-9 मीटर की होगी।

ब्रिज से क्या फायदा
महाराज बाड़े पर जीवाजी गंज पर 3 लुप व 1 उतरने व दो चढऩे के लिए,जनकगंज पर 1 उतरने, तारागंज के पास दो चढऩे के लिए होंगे। इस परियोजना में देरी का कारण भी सामने आया है। दरअसल दूसरे चरण की राशि में विलंब हो गया। अधिकारियों के अनुसार यह राशि अभी हाल ही में आई है और इसके टेंडर लगा दिए गए हैं।

एलिवेटेड ब्रिज एक नजर में
एलिवेटेड ब्रिज की लंबाई 7.42 किमी
पुल की चौड़ाई दोनों ओर 9-9 मीटर
सितंबर 15 से कार्य शुरु होगा
ब्रिज की लागत 926 करोड़