25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डर ऐसा कि एक साल तक 10 साल की बच्ची सहती रही हैवान पिता की ज्यादती

पिता के डर से मां को भी नहीं बताई ज्यादती की बात...ननिहाल गई तो मौसी के बेटे को बताई हकीकत

2 min read
Google source verification
rape_3.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 10 साल की बच्ची की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पिता के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। हैवान पिता करीब एक साल से बच्ची को डरा धमकाकर अपनी हवस का शिकार बना रहा था। पिता के खौफ से बच्ची इस कदर डरी हुई थी कि वो एक साल तक सबकुछ चुपचाप सहती रही और मां को तक पिता की करतूत के बारे में नहीं बताया। पीड़ित बच्ची 5वीं कक्षा में पढ़ती है जिसकी फिलहाल काउंसलिंग की जा रही है।

मौसी के बेटे को बताई पिता की गंदी हरकत
हैवान पिता की करतूत का पता उस वक्त चला जब बीते दिनों बच्ची जौरा से अपनी नानी के घर ग्वालियर आई। यहां बच्ची ने अपनी मौसी के बेटे को पिता की हैवानियत के बारे में बताया। बच्ची ने बताया कि जब भी मां काम करने या फिर नहाने जाती है तो पापा उसके साथ गंदा काम करते हैं। मौसेरे भाई ने अपनी मां को ये पूरी बात बताई जिसके बाद बच्ची की मौसी ने उसकी मां से बात की और फिर चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- 5 साल की उम्र में हुई थी सगाई, लड़की बोली- लड़का शराबी, शक्ल गंदी, शादी कैंसिल


काउंसलिंग में बोली पापा बहुत गंदे हैं
चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत होते ही तुरंत टीम बच्ची के पास पहुंची परिजन के साथ काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर लाया गया। काउंसलिंग के दौरान जब बच्ची से काउंसलर ने पिता के बारे में पूछा तो बच्ची ने कहा कि पापा गंदे हैं बहुत गंदे हैं उन्हें जेल भेज दो। इसके बाद बच्ची ने रोते हुए अपनी दर्दभरी दास्तां बताई। पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर जौरा थाने भेजने की बात कही है और आगे की पड़ताल जौरा पुलिस करेगी।

यह भी पढ़ें- पहले कूलर पर मारा सिर, फिर पटककर चेहरा बिगाड़ा और फिर तोड़ दी गर्दन