
मजे के लिए सैंकड़ों की जिंदगी से खेल गया ये सिरफिरा, ट्रेन ट्रैक पर रखा सिमेंट का पिलर
ग्वालियर। डबरा अनंतपेठ के बीच बीती रात को एक सिरफिरे ने रेलवे ट्रैक पर एक सीमेंट का खंबा रखकर टे्रन को रोकने की कोशिश की। जिसमें झांसी से ग्वालियर आ रही गोवा एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। रात पौने एक बजे के आसपास इसी ट्रैक से पहले जीटी एक्सप्रेस निकली थी। ट्रेन में रात के समय यात्री नींद में थे जब अचानक जोरदार झटका लगा तो यात्री जाग गए। ट्रेन रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची, इंजन का कैटल गार्ड टूटने से आंतरी पर दूसरा इंजन बदलकर ग्वालियर की ओर ट्रेन को रवाना किया। वहीं आसपास के क्षेत्र में छानबीन की तो आरोपी युवक पकड़ में आ गया। पकड़े गए युवक का नाम हरकंठनाथ गुर्जर निवासी बेहट गडऱौली बताया गया है। उक्त युवक को रात में ही ग्वालियर लाकर बुधवार को कोर्ट में पेश किया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इसी रूट से पहले जीटी एक्सप्रेस को रोकने का प्रयास सिरफिरे ने किया था लेकिन जब तक जीटी निकल चुकी थी।
थर्ड लाइन के लिए आए खंबे
इस मार्ग पर रेलवे का थर्ड लाइन का काम किया जा रहा है। इसी को लेकर यहां पर सीमेंट के खंबे पड़े हुए हैं। उसी का फायदा उठाकर इस सिरफिरे ने रेलवे ट्रैक पर खंबे को रखा। आरपीएफ एसआइ ने बताया कि सिरफिरा कभी अपने घर जाने के लिए ट्रेन को रोकने की बात कह रहा है तो कभी सीमेंट के खंबे से लोहा निकालने की बात पर बता रहा है।
Published on:
09 Aug 2018 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
