
Gwalior Police News Bihari Bhai Case Gwalior
ग्वालियर. दो युवकों को 'बिहारी भाई' कहने पर बवाल मच गया। 'बिहारी' कहने वाले सब्जी विक्रेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। घटना का वीडियो भी बना जोकि वायरल हो गया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफतारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह घटना डीडी नगर सिंधिया स्टेच्यू चौराहा की है। यहां प्याज खरीदने आए दो युवकों से सब्जी विक्रेता ने बिहारी भाई कहकर संबोधित किया जोकि उसे भारी पड़ गया। दोनों युवक कुछ देर बाद लौटे और सब्जी विक्रेता के साथ जमकर मारपीट की। उसके मुंह पर पत्थर मारे। हाथ में लोहे का कड़ा फंसाकर भी युवक के मुंह पर मारे। युवक भागा तो उसे पकड लिया और मारपीट करते रहे।
इतना ही नहीं युवक को बचाने आए लोगों पर कट्टे के बट से हमला किया। बाद में हमलावर भाग गए। एक दिन पहले की इस घटना का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। सब्जी का ठेला लगानेवाले युवक विकास लोधी के साथ अखिलेश पाठक और आकाश चौहान ने बिहारी कहने की वजह से मारपीट की थी। पुलिस ने अखिलेश और आकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विकास के अनुसार दोनों ने प्याज के दाम पूछे तो उसने कहा था कि 40 रुपए किलो है, ले लो बिहारी भाई। विशेष बात यह है कि दोनों युवक बिहारी ही हैं पर बिहारी भाई कहने पर वे चिढ़ उठे और उन्होंने युवक पर हमला कर दिया। उन्होंने विकास से कहा भी कि तूने हमें बिहारी क्यों कहा। थाने में मामला दर्ज होने के बाद भी हमलावर अभी पकड़े नहीं गए हैं।
Published on:
06 Jul 2021 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
