
ग्वालियर। शहर के यात्रियों को जल्द ही हरिद्वार जाने के लिए नई एसी ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। अभी तक ग्वालियर से जाने वाले यात्रियों के लिए फुल एसी ट्रेन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्वालियर से वैसे तो तीन चार ट्रेनें हरिद्वार के लिए निकलती है, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेन होने की वजह से इन ट्रेनों में आसानी से एसी कोच में सीट उपलब्ध नहीं हो पाती। इसे देखते हुए यह नई ट्रेन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को शुरू करने के लिए विचार पूरा कर लिया है, जल्द ही इस ट्रेन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। रेलवे सूत्रों की मानें तो यह ट्रेन प्रतिदिन शाम 7.10 बजे ग्वालियर आकर सुबह 5.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
शाम 7.45 बजे चलेगी, 15 डिब्बों की होगी ट्रेन
हरिद्वार से जबलपुर जाने वाली इस ट्रेन के सभी 15 डिब्बे एयर कंडीशनर होंगे, जिससे यात्री आराम से सफर पूरा कर सकेंगे। ट्रेन कुछ ही बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।
MP BOARD RESULT 2018: 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम,, एक क्लिक पर देखें अपना RESULT
नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा
हरिद्वार के लिए नई एसी ट्रेन चलाने के लिए रेलवे बोर्ड ने विचार कर लिया गया है, जल्द ही ट्रेन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। संभावना है कि तीन-चार माह के अंदर ट्रेन ग्वालियर को मिल सकती है।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल
Published on:
14 May 2018 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
