
लगातार बारिश के चलते ककैटो डैम ग्वालियर के 5 गेट खोले।
heavy rain: शिवपुरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने के साथ ही अपर ककैटो बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से अपर ककैटो डेम भी लबालब हो गया। शनिवार को शाम 5 बजे डैम के पांच गेट खोलकर 7245 क्यूसेक पानी ककैटो बांध के लिए छोड़ा गया है।
यह गेट 24 घंटे तक लगातार खुले रहेंगे। इधर, घाटीगांव व तिघरा के कैचमेंट एरिया में बारिश होने के साथ ही पेहसारी से लगातार पानी छोड़े जाने तिघरा में भी पानी की बढोत्तरी हो रही है।
शनिवार रात नौ बजे तक तिघरा का जलस्तर 732.65 पर पहुंच गया है और सुबह तक यह 734 तक पहुंच सकता है। साथ ही तिघरा 65.19 प्रतिशत तक भर गया है और तिघरा सिर्फ सात प्रतिशत ही खाली है।
संबंधित खबरें:
जलसंसाधन विभाग के एसडीओ डीके वर्मा ने बताया कि ग्वालियर के शिवपुरी क्षेत्र व अपर ककैटो डैम के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से अपर ककैटो डैम से पांच गेट खोलकर 7245 क्यूसेक पानी ककैटो बांध के लिए छोड़ा गया है। यह पानी वेस्ट वीयर के माध्यम से हरसी डैम में जाएगा।
वहीं ककैटो के लबालब होने से पेहसारी होते हुए तिघरा में भी पानी लगातार पहुंच रहा है। इसके कारण तिघरा डैम का वॉटर लेवल भी लगातार बढ़ रहा है।
Published on:
18 Aug 2024 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
