23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: लगातार बारिश से अपर ककैटो डैम फुल, पांच गेट खोलकर छोड़ा 7245 क्यूसेक पानी

Heavy Rain: मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में अपर ककैटो बांध कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश से फुल हो गया, इसलिए खोले गए गेट, पानी छोड़ने से तिघरा में बढ़ रहा पानी का स्तर, 732.65 फीट तक पहुंचा लेवल

2 min read
Google source verification
heavy rain

लगातार बारिश के चलते ककैटो डैम ग्वालियर के 5 गेट खोले।

heavy rain: शिवपुरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने के साथ ही अपर ककैटो बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से अपर ककैटो डेम भी लबालब हो गया। शनिवार को शाम 5 बजे डैम के पांच गेट खोलकर 7245 क्यूसेक पानी ककैटो बांध के लिए छोड़ा गया है।

यह गेट 24 घंटे तक लगातार खुले रहेंगे। इधर, घाटीगांव व तिघरा के कैचमेंट एरिया में बारिश होने के साथ ही पेहसारी से लगातार पानी छोड़े जाने तिघरा में भी पानी की बढोत्तरी हो रही है।

शनिवार रात नौ बजे तक तिघरा का जलस्तर 732.65 पर पहुंच गया है और सुबह तक यह 734 तक पहुंच सकता है। साथ ही तिघरा 65.19 प्रतिशत तक भर गया है और तिघरा सिर्फ सात प्रतिशत ही खाली है।

संबंधित खबरें:

Heavy Rain: तेज बारिश में बह गया एक करोड़ से बना डैम, आसपास के इलाके डूबे
IMD Rain Alert: अब सुपर साइक्लोन से खतरा, एमपी में फिर बदलेगा मौसम, शुरू होगी तूफानी बारिश



ककैटो के लिए छोड़ा 7245 क्यूसेक पानी


जलसंसाधन विभाग के एसडीओ डीके वर्मा ने बताया कि ग्वालियर के शिवपुरी क्षेत्र व अपर ककैटो डैम के कैचमेंट एरिया में बारिश होने से अपर ककैटो डैम से पांच गेट खोलकर 7245 क्यूसेक पानी ककैटो बांध के लिए छोड़ा गया है। यह पानी वेस्ट वीयर के माध्यम से हरसी डैम में जाएगा।

वहीं ककैटो के लबालब होने से पेहसारी होते हुए तिघरा में भी पानी लगातार पहुंच रहा है। इसके कारण तिघरा डैम का वॉटर लेवल भी लगातार बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: MP honour killing Case: बेटी की गला घोंटकर हत्या मामले में बड़ा खुलासा, प्रेमी को किडनैप कर जान से मारना चाहते थे भाई