28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे पैदा करने की जिद : कोर्ट से बोला पति- 7 साल बाद दूसरी पत्नी से भी औलाद नहीं, तलाक करा दो

ग्वालियर में एक युवक अपनी पत्नी को सिर्फ इस बात पर तलाक देना चाहता है क्योंकि, उनकी शादी को 7 साल बीत चुके हैं और उनके घर कोई औलाद नहीं हो रही है।

2 min read
Google source verification
News

बच्चे पैदा करने की जिद : कोर्ट से बोला पति- 7 साल बाद दूसरी पत्नी से भी औलाद नहीं, तलाक करा दो

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक अपनी पत्नी को सिर्फ इस बात पर तलाक देना चाहता है क्योंकि, उनकी शादी को 7 साल बीत चुके हैं और उनके घर कोई औलाद नहीं हो रही है। खास बात ये है कि, जिस महिला से सात साल पहले युवक की शादी हुई है, वो उसकी दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी को भी उसने इसी लिए तलाक दिया था क्योंकि, उसके भी बच्चे नहीं हो सकते थे।

फैमिली कोर्ट में आवेदन लगाने पहुंचे पति ने बताया कि, उसकी शादी को 7 साल बीत चुके हैं। इसके बाद भी उसे पत्नी से अबतक कोई बच्चा नहीं है। ऐसे में अब वो उस पत्नी को अपने साथ नहीं रख सकता, उसे तलाक चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ पत्नी ने भी कोर्ट से कहा है कि, वो किसी भी शर्त पर अपने पति से दूर नहीं होगी। मरते दम तक पति के साथ ही रहेगी। पत्नी ने कोर्ट को बताया कि, पिछले दिनों उन्हेंपथरी की शिकायत हो गई थी, जिसका इलाज कराने के लिए पति उन्हें मायके छोड़ गया था, लेकिन तभी से वो उसे लेने नहीं आ रहा। पत्नी ने खुद अपने घर लौटने का कहा, तो पति ने आने से इंकार कर दिया।

पढ़ें ये खास खबर- सब्यसाची के नए एड पर भड़के गृहमंत्री, चेतावनी देते हुए बोले- 24 घंटे में एड हटाओ वरना...


कोर्ट ने दिए काउंसिलिंग के आदेश

ग्वालियर कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद उनकी काउंसलिंग करने को कहा है। हालांकि, पति किसी भी शर्त पर पत्नी को अपने साथ रखने के लिए राजी नहीं है। वो तलाक लेने पर अड़ा है। बता दें कि, युनक ने अपनी पहली पत्नी को भी बच्चा न होने की वजह से ही छोड़ दिया था।


दूसरी पत्नी से भी नहीं हुआ बच्चा

41 साल के पति ने पहली शादी 2009 में हुई थी। 4 साल बाद 2013 में उसने पत्नी को तलाक दे दिया। इसके बाद युवक ने 13 अप्रैल 2015 को मुरार की एक युवती से दूसरी शादी की। विवाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ। शादी के 7 साल होने के बाद भी महिला मां नहीं बन सकी। इसपर पति ने पत्नी से विवाद करना शुरु कर दिया। इसी बीच चेकअप कराने पर डॉक्टरों ने महिला को बताया कि, उसके शरीर में पथरी है। इसकी वजह से उसे किडनी का दर्द है। इसपर पति ने पत्नी से इलाज कराने के लिए मायके जाने को कहा। पति के कहने पर पत्नी मायके गई, तब से पति उसे लेने नहीं पहुंचा।

पढ़ें ये खास खबर- कारनामा : मृत व्यक्ति को लगा दिया वैक्सीव, पिता बोला- बेटा तो 3 महीने पहले गुजर गया, ये कैसे संभव


घर वापसी चाहती है पत्नी

महिला के अनुसार, पथरी के इलाज के लिए फरवरी वो फरवरी माह से अपने पिता के घर रह रही है। इस अवधि में एक बार भी पति उसे लेने नहीं आया। वहीं, महिला के पिता जब भी उसे ससुराल भेजने का कहते हैं, तो पति कह देता अब भेजने की जरूरत नहीं। बता दें कि, युवक की पत्नी पढ़ी-लिखी नहीं है। उसे घर के काम के अलावा कुछ और नहीं आता। इसी दौरान पति तलाक लेने फैमिली कोर्ट चला गया। उसने पत्नी के मां बन पाने को तलाक का आधार बनाया है। पति का कहना है कि, उसे अपना वंश आगे बढ़ाना है। जब पत्नी को तलाक की जानकारी लगी, तो उसकी ओर से भी फैमिली कोर्ट में घर वापसी का आवेदन दिया गया है।

नोटों से सजा मां महालक्ष्मी का दरबार - देखें Video


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग