
मौसम में हर दिन बदलाव हो रहा है। कभी धूप तो अब बादल और बारिश की स्थिति शहर में बनी हुई है। मौसम का मिजाज जहां बदला है, वहीं सेहत से जुड़ी परेशानी भी शुरू हो चुकी है। हर घर में वायरल बीमारियों की शिकायत हो रही है। क्योंकि इस सीजन में इम्यूनिटी का स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है, इसलिए सिटी मॉम्स की जिम्मेदारी चुकी है। इसके चलते वे फूड में इम्यूनिटी वाला इनोवेशन भी कर रहीं हैं। उनका कहना है कि बदलते मौसम में सेहत का सीक्रेट इम्यूनिटी वाली थाली बनी हुई है।
ड्राइफ्रूट्स मिक्स मिल्क
घरों में माएं ड्राइफ्रूट्स और हल्दी वाला मिल्क अब बच्चों की डाइट में शामिल कर रहीं हैं। उनका कहना है कि बच्चों का फिट रहना बेहद जरूरी है क्योंकि बच्चों को डेली स्कूल जाना है। क्लास में रहते हुए उन्हें वायरल का खतरा अधिक रहता है इसलिए इम्यूनिटी फूड उन्हें वायरल से बचाने में मददगार होगा।
चीनी नहीं गुड़ का इस्तेमाल
विंटर सीजन में आमतौर पर घरों में गुड़ का इस्तेमाल ज्यादा होता है। कैलोरी फ्री होने और गर्म तासीर के कारण गुड़ के व्यंजनों का इस्तेमाल भी खाने में बढ़ा दिया है।
Updated on:
31 Jan 2024 10:34 am
Published on:
31 Jan 2024 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
