27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदलते मौसम में मॉम्स कर रहीं फूड इनोवेशन, बच्चों में इम्यूनिटी बूस्ट करने ट्राई करें ये रेसिपी

सर्दी के इस सीजन में मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी सर्दी, कभी तेज धूप, तो कभी बारिश का दौर बना हुआ है। चंद घंटों में मौसम का बदलता मिजाज सेहत को प्रभावित कर रहा है। घरों में कोल्ड, फ्लू के मामले बढ़े हैं। ऐसे में शहर की मॉम्स इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले फूड पर फोकस्ड कर रही हैं, तो इनोवेशन भी कर रही हैं। आप भी पढ़ें शहर की मॉम्स की ये रेसिपी और घर पर जरूर करें ट्राई...

2 min read
Google source verification
immunity_booster_food_for_kids_new_recipe_by_moms.jpg

मौसम में हर दिन बदलाव हो रहा है। कभी धूप तो अब बादल और बारिश की स्थिति शहर में बनी हुई है। मौसम का मिजाज जहां बदला है, वहीं सेहत से जुड़ी परेशानी भी शुरू हो चुकी है। हर घर में वायरल बीमारियों की शिकायत हो रही है। क्योंकि इस सीजन में इम्यूनिटी का स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है, इसलिए सिटी मॉम्स की जिम्मेदारी चुकी है। इसके चलते वे फूड में इम्यूनिटी वाला इनोवेशन भी कर रहीं हैं। उनका कहना है कि बदलते मौसम में सेहत का सीक्रेट इम्यूनिटी वाली थाली बनी हुई है।

ड्राइफ्रूट्स मिक्स मिल्क

घरों में माएं ड्राइफ्रूट्स और हल्दी वाला मिल्क अब बच्चों की डाइट में शामिल कर रहीं हैं। उनका कहना है कि बच्चों का फिट रहना बेहद जरूरी है क्योंकि बच्चों को डेली स्कूल जाना है। क्लास में रहते हुए उन्हें वायरल का खतरा अधिक रहता है इसलिए इम्यूनिटी फूड उन्हें वायरल से बचाने में मददगार होगा।

चीनी नहीं गुड़ का इस्तेमाल

विंटर सीजन में आमतौर पर घरों में गुड़ का इस्तेमाल ज्यादा होता है। कैलोरी फ्री होने और गर्म तासीर के कारण गुड़ के व्यंजनों का इस्तेमाल भी खाने में बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, कल से शुरू हो रही हैं ये नई फ्लाइट्स
ये भी पढ़ें :चीता अग्नि के बाद अब कूनो की सीमाएं तोड़कर भागी मादा चीता वीरा