22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में होगा भारत-अफगानिस्तान टी-20 मैच!

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का एक मैच ग्वालियर में हो सकता है। दोनों टीमों के बीच 14 जनवरी को खेला जाना वाले टी-20 मैच की मेजबानी ग्वालियर को मिलती है या नहीं इसका फैसला दो से चार दिन में होगा।

2 min read
Google source verification
t20m.png

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का एक मैच ग्वालियर में हो सकता है। दोनों टीमों के बीच 14 जनवरी को खेला जाना वाले टी-20 मैच की मेजबानी ग्वालियर को मिलती है या नहीं इसका फैसला दो से चार दिन में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम ने शुक्रवार को शंकरपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर तीन घंटे स्टेडियम की सारी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान मीडिया को दूर रखा गया।

भारत-अफगानिस्तान टी-20 मैच की मेजबानी मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपी गई है। इंदौर की जगह यह मैच ग्वालियर के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई की पांच सदस्यीय टीम ग्वालियर आई। शाम 4 बजे टीम शंकरपुर स्टेडियम पहुंची। टीम में रशिद ख्वाजा, सुमित और प्रकाश भट्ट सहित ब्राड कास्टिंग के सदस्य शामिल थे। टीम के सदस्यों ने करीब तीन घंटे स्टेडियम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने स्टेडियम की फ्लड लाइट को जलाकर भी देखा और स्टेडियम की पिच और आउट फील्ड को बारिकी से देखा। इसके बाद टीम ने जीडीसीए अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सारी जानकारियां ली। साथ होटल और आने-जाने की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की।

यह भी पढ़ें: क्रिसमस की छुट्टियों में बड़ा बदलाव, अब लगातार 5 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

बीसीसीआई और आईसीसी को जाएगी रिपोर्ट
शंकरपुर स्थित नवनिर्मित स्टेडियम की रिपोर्ट टीम बीसीसीआई को भेजेगी और यहां यह रिपोर्ट आईसीसी को जाएगी। करीब दो से चार दिन में यह तय होगा जाएगा कि मैच ग्वालियर में होगा या फिर इंदौर में। हालांकि शंकरपुर स्टेडियम का काम लगभग पूरा हो गया है। सिर्फ फिनिशिंग का काम चल रहा है, संभवत यह काम भी 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। फ्लड लाइट को 20 दिसंबर तक लगाकर पूरी तरह से तैयार कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें: 48 घंटों में बिगड़ेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से दो दिन तक होगी झमाझम बरसात

2010 में खेला गया अंतरराष्ट्रीय मैच
गौरतलब है कि ग्वालियर में 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस दौरान 2010 से 2023 तक कोई मैच ही नहीं खेला गया, क्योंकि बीसीसीआई के नियम के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए क्रिकेट एसोसिएशन का अपना स्टेडियम होना अनिवार्य था। अभी तक जीडीसीए के पास नगर निगम का रूपसिंह स्टेडियम था। सारे मैच भी उसी में खेले गए, लेकिन नए नियम के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच मिलना बंद हो गए थे। अब जीडीसीए का स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है इसलिए एक बार फिर ग्वालियर में मैच खेलने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: महाकाल के दर्शन करते ही मुंबई के भक्त ने तोड़ दिया दम