
ग्वालियर. क्या कोई लड़की रेप होते वक्त खुद का ही वीडियो बना सकती है? ये सवाल सुनकर हैरान हो गए होंगे लेकिन अगर कोई लड़की पुलिस को दिए अपने बयान में ये बात कहे तो आपको इस पर विश्वास करना पड़ेगा। लड़की ने जब यही बयान कोर्ट में जज के सामने दिया और बताया कि रेप के वक्त वो खुद का वीडियो बना रही थी तो जज भी हैरान रह गए और मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश स्थानीय पुलिस को दिए। हैरान कर देने वाला ये मामला ग्वालियर का है।
पीड़िता की बात सुनकर हैरान रह गए जज
ग्वालियर में रेप के आरोपी को मिली जमानत के विरोध में जब रेप पीड़िता कोर्ट पहुंची तो जज के सामने उसने जो बयान दिया उसे सुनकर जज भी हैरान रह गए। रेप पीड़िता युवती ने बताया कि जिस वक्त आरोपी उसका रेप कर रहा था तब वो अपने मोबाइल से रेप का वीडियो बना रही थी। युवती के इस बयान को सुनकर जज ने मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं और इस केस के जांच अधिकारी को भी कोर्ट में तलब किया है। कोर्ट ने साफ तौर पर इस बात के जांच के आदेश दिए हैं कि क्या वाकई में युवती से बलात्कार हुआ है या फिर आपसी सहमित से संबंध बनाए गए थे।
ये है पूरा मामला
रेप के वक्त खुद का वीडियो बनाकर सभी को हैरान करने वाली युवती के साथ रेप की वारदात 16 दिसंबर 2022 को हुई थी। तब पीड़िता ने ग्वालियर के बिलौआ थाने में जितेन्द्र नाम के युवक पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। तब भी युवती ने बताया था कि जब जितेंद्र उसका रेप कर रहा था, तब वो खुद अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता के धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए थे। उस बयान में भी पीड़िता ने खुद के मोबाइल से खुद के दुष्कर्म करने का वीडियो बनाने की बात कही थी।
देखें वीडियो- बाइक के इंजन में घुसा उड़ने वाला सांप
Published on:
11 Feb 2023 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
