23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP को एक और सौगात की तैयारी में सिंधिया, PM मोदी की घोषणा के बाद रेल मंत्री को लिखा पत्र

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर वंदे मातरम् ट्रेन को सूबे के ग्वालियर रुट पर भी चलवाने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
News

MP को एक और सौगात की तैयारी में सिंधिया, PM मोदी की घोषणा के बाद रेल मंत्री को लिखा पत्र

ग्वालियर। मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्री का पदभार संभालने के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश को एक बाद एक सौगातों से नवाज रहे हैं। तो वहीं, केंद्र से मध्य प्रदेश के लिए लगातार हर संभव मदद की मांग करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Ashwini Vaishnaw ) को पत्र लिखकर वंदे मातरम् ट्रेन को सूबे के ग्वालियर रुट पर भी चलवाने की मांग की है। बता दें कि, 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से इस ट्रेन को चलाने की घोषणा थी।

पढ़ें ये खास खबर- भाजपा कार्यालय में राष्ट्रध्वज से ऊंचा लगा दिया BJP का झंडा, कांग्रेस बोली- ये राष्ट्रदोह है


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ट्वीट

बता दें कि, इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में 75 वंदे मातरम ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस संबंध में आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच भी इस ट्रेन को चलाने का अनुरोध किया है।

पढ़ें ये खास खबर- वाहन पर लगा था उल्‍टा तिरंगा, परेड निरीक्षण पर निकले प्रभारी मंत्री, कांग्रेस ने कसा तंज


पहले भी रेलवे से कर चुके हैं ये मांग

इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के रेलवे हॉकी स्टेडियम की दयनीय स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए मांग की थी कि, यहां की एस्ट्रो टर्फ बदलने के साथ ही स्टेडियम के नवीनीकरण भी किया जाए। इसपर सिंधिया के इस पत्र रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया था कि, ग्वालियर के रेलवे हॉकी स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य शुरु करवा दिया गया है, जल्दी ही रेलवे हॉकी स्टेडियम का नया स्वरूप देखने को मिलेगा और नई एस्ट्रो टर्फ भी बिछाई जाएगी।

मध्य प्रदेश में कृषि कानून का विरोध - देखें Video