18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश का चौथा सबसे प्रदूषित राज्य बन गया मध्य प्रदेश, इस शहर की फिजा में जबसे ज्यादा जहर

ग्वालियर का वायु गुणवत्ता सूचकांक लेवल 329 पर पहुंच गया है, जबकि 200 पर पहुंचने पर इसे पुअर एयर क्वालिटी की श्रेणी में रखा जाता है।

2 min read
Google source verification
News

देश का चौथा सबसे प्रदूषित राज्य बन गया मध्य प्रदेश, इस शहर की फिजा में जबसे ज्यादा जहर

ग्वालियर. मध्य प्रदेश की फिजा में लगातार जहर बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं कि, सामने आए नए आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश भारत का चौथा सबसे ज्यादा प्रदूषित राज्य बन गया है। आपको बता दें कि, देश में सबसे अधिक दिल्ली, फिर हरियाणा, फिर उत्तर प्रदेश और इसके बाद मध्य प्रदेश की आबोहवा सबसे ज्यादा जहरीली हो गई है। वहीं, अगर बात मध्य प्रदेश की करें तो यहां ग्वालियर शहर में राज्यभर में सबसे अधिक प्रदूषण है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, प्रदूषित राज्य में मध्य प्रदेश का चौथा स्थान बन गया है। वहीं, मध्य प्रदेश में ग्वालियर शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित है। ग्वालियर का वायु गुणवत्ता सूचकांक लेवल 329 पर पहुंच गया है, जबकि 200 पर पहुंचने पर इसे पुअर एयर क्वालिटी की श्रेणी में रखा जाता है। वहीं, शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स वेरी पुअर क्वालिटी की केटेगिरी में आ पहुंचा है। ग्वालियर में खराब सड़कें, धूल और वाहनों के धुंए के चलते हवा प्रदूषित हो रही है। शहर की खराब होती हवा लोगों के लिए बारी मुसीबत का कारण बनती जा रही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा में तेजी से बढ़ रहे सिंधिया समर्थक, उमा भारती और कैलाश विजयवर्गीय किसे डरा रहे हैं ?


प्रदूषण का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा इन्हें

शहर के लोगों का कहना है कि, यहां आबोहवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है। इसका बड़ा कारण शहर में लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या माना जा रहा है। वाहनों से निकलने वाले धुआ शरीर को अस्वस्थ कर रहा है। शहर के चिकित्सकों के पास दमा और सांस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदूषित हवा का सबसे ज्यादा प्रभाव बीमारों, बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेहत पर असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- तबादले के बाद कलेक्टर का भावुक संदेश : 'हम दीवानों की क्या हस्ती, आज यहां कल वहां चले'


देश के टॉप 3 प्रदूषित राज्य

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के शादीपुर में AQI 403 पहुंचा था, जो देश के सभी राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक था। वहीं, उत्तरप्रदेश के नोएडा के सेक्टर- 62 में AQI 358 और हरियाणा के फरीदाबाद में 348 तक पहुंच गया था। हालांकि, इसके अलावा अन्य राज्यों एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 250 के बीच रहा है।

तीन बहनों के इकलौता इकलौते मासूम भाई को कार ने रौंदा, देखें वीडियो