1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के 36 कॉलेजों में अब नहीं पढ़ाए जाएंगे ये Courses , यहां देखें सूची

educational courses banned: उच्च शिक्षा विभाग ने 36 कॉलेजों में कई शैक्षणिक कोर्सों की मान्यता पर रोक लगा दी है। बिना एनओसी के अब इन संस्थानों में संबंधित कोर्स संचालित नहीं हो सकेंगे।

3 min read
Google source verification
Many educational courses banned in 36 colleges of gwalior-chambal region which are affiliated by Jiwaji University

उच्च शिक्षा विभाग ने 36 कॉलेजों में कई शैक्षणिक कोर्सों की मान्यता पर रोक लगा दी (photo source- jiwaji university website)

educational courses banned: उच्च शिक्षा विभाग ने रविवार को जेयू (Jiwaji University) से संबद्ध ग्वालियर-चंबल संभाग के कॉलेजों की सूची जारी कर दी है। इसमें ग्वालियर के 8, मुरैना के 18, भिण्ड के 3, दतिया के 2 और शिवपुरी श्योपुर के एक-एक सहित कुल 36 ऐसे कॉलेज हैं, जिनमें अलग-अलग कोर्सों को एनओसी नहीं दी गई है। ऐसे में अब जेयू द्वारा अब इन कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए निरीक्षण नहीं कराएगा।

ग्वालियर-चंबल संभाग के जिन कॉलेजों में कुछ कोर्सों को एनओसी नहीं दी गई है, ऐसे महाविद्यालयों में सिर्फ उन्हीं कोर्सों की संबद्धता के लिए निरीक्षण कराया जाएगा, जिन कोर्सों को उच्च शिक्षा विभाग ने मान्यता दी है। इन महाविद्यालयों को अलग-अलग कोर्स चलाने की निरंतरता उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े - जिसके नाम डॉक्टर की डिग्री, उसके घर पहुंचा पत्रिका, आदिवासी युवक ने किया बड़ा खुलासा

ये है कॉलेजों और उनमे बंद हुआ कोर्सों की सूची

ग्वालियर-

  • विंग्स कॉलेज- बीए भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स
  • ड्रीमवैली कॉलेज- बीए इंग्लिश, भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र, बीकॉम : कंप्यूटर, बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, कम्प्यूटर, मैथ्स, फिजिक्स के अलावा बीबीए, बीसीए, एलएलबी, पीजीडीसीए।
  • जैन कॉलेज- बीकॉम कम्प्यूटर
  • सुभाष चंद्र बोस कॉलेज- बीए हिन्दी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी बायोकैमिस्ट्री, बॉटनी, कैमिस्ट्री, कम्प्यूटर, मैथ्स, माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, जूलॉजी, एमएससी : बायोटेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर, माइक्रोबायोलॉजी, पीजीडीसीए।
  • जेबी इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट- बीए हिन्दी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीकॉम : कम्प्यूटर, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, कैमिस्ट्री, कम्प्यूटर, मैथ्स।
  • आदित्य कॉलेज- बीए कम्प्यूटर, ड्राइंग एंड पेंटिंग
  • गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट- बीए हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीकॉम कॉमर्स, कम्प्यूटर बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, जूलॉजी, पीजीडीसीए
  • इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज- बीए हिंदी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी कम्प्यूटर, मैथ्स, फिजिक्स
  • टेक्नोक्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (TIPS)- बीए इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी : कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, बीवॉक एनिमल हस्बैंड्री।

दतिया

  • भारत कॉलेज- बीसीए
  • श्रीकृष्णा कॉलेज- बीए इतिहास

शिवपुरी

  • महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद जी महाराज कॉलेज- बीए अर्थशास्त्र, भूगोल, संस्कृत

श्योपुर

  • डॉ. अबेडकर कॉलेज- बीए हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, संस्कृत, बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी, कप्यूटर।

भिंड

  • डॉ. अबेडकर कॉलेज - बीए (8 विषय), बीएससी विषय (7 विषय)
  • कुसुम बाई जैन गलर्स कॉलेज- बीए राजनीति शास्त्र, संस्कृत
  • एसपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज- बीए हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र
  • पंडित रमेश चंद्र भटेले कॉलेज- बीए इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीकॉम कॉमर्स

यह भी पढ़े- नौतपा में टूटकर बरसेंगे बादल, आज भी होगी बारिश, तेज आंधी का अलर्ट

मुरैना

  • महात्मा फुले एजुकेशन एकेडमी- बीए अर्थशास्त्र, हिंदी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी
  • श्रीमती रामदेवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बानमोर- बीए हिंदी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स।
  • लिटिल लॉवर स्कूल ग्रुप ऑफ एजुकेशन- बीए हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी।
  • केसर एजुकेशन एकेडमी- बीकॉम कॉमर्स, कप्यूटर, एमए: इंग्लिश, एमएससी: कैमिस्ट्री, मैथ्स, पीजीडीसीए।
  • बीआरएम महाविद्याल- बीवॉक एनिमल हस्बैंड्री
  • मां पीतांबरा कॉलेज- बीए हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी।
  • आईपीएस कॉलेज एजुकेशन- बीए इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी।
  • सैनिक डिग्री कॉलेज- बीए इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीकॉम कॉमर्स, बीएससी : बॉटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी, कप्यूटर
  • जय श्रीकृष्णा कॉलेज- बीए हिंदी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी
  • जावित्री देवी महाविद्यालय- बीए हिंदी, इतिहास, समाजशास्त्र, बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी
  • सीपीएस कॉलेज बड़ागांव- बीए इंग्लिश
  • महाराणा प्रताप कॉलेज- बीए अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी, संस्कृत, समाजशास्त्र, बीकॉम कॉमर्स, बीएससी: बॉटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी, कप्यूटर
  • सुभाष कॉलेज- बीए इंग्लिश, हिंदी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी
  • एमजीएम कॉलेज- बीए इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीकॉम कॉमर्स, बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, कप्यूटर, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी, एमए इंग्लिश, हिंदी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, एमकॉम कॉमर्स, एमएससी कैमिस्ट्री, कप्यूटर, मैथ्स, जूलॉजी।
  • बीएल कॉलेज- बीए समाजशास्त्र, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी
  • स्वामी रामकृष्ण परमहंस कॉलेज- बीए हिंदी, इतिहास, समाजशास्त्र, बीकॉम कॉमर्स, कप्यूटर, बीएससी : बॉटनी, कैमिस्ट्री, कप्यूटर, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी
  • शिवशक्ति कॉलेज- बीए इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, जूलॉजी
  • एएनडी कॉलेज- बीए हिंदी, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, बीएससी बॉटनी, कैमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलॉजी