
उच्च शिक्षा विभाग ने 36 कॉलेजों में कई शैक्षणिक कोर्सों की मान्यता पर रोक लगा दी (photo source- jiwaji university website)
educational courses banned: उच्च शिक्षा विभाग ने रविवार को जेयू (Jiwaji University) से संबद्ध ग्वालियर-चंबल संभाग के कॉलेजों की सूची जारी कर दी है। इसमें ग्वालियर के 8, मुरैना के 18, भिण्ड के 3, दतिया के 2 और शिवपुरी श्योपुर के एक-एक सहित कुल 36 ऐसे कॉलेज हैं, जिनमें अलग-अलग कोर्सों को एनओसी नहीं दी गई है। ऐसे में अब जेयू द्वारा अब इन कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए निरीक्षण नहीं कराएगा।
ग्वालियर-चंबल संभाग के जिन कॉलेजों में कुछ कोर्सों को एनओसी नहीं दी गई है, ऐसे महाविद्यालयों में सिर्फ उन्हीं कोर्सों की संबद्धता के लिए निरीक्षण कराया जाएगा, जिन कोर्सों को उच्च शिक्षा विभाग ने मान्यता दी है। इन महाविद्यालयों को अलग-अलग कोर्स चलाने की निरंतरता उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नहीं दी गई है।
ग्वालियर-
दतिया
शिवपुरी
श्योपुर
भिंड
मुरैना
Updated on:
26 May 2025 09:33 am
Published on:
26 May 2025 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
