
ग्वालियर शहर सहित अंचल में दस दिन की बारिश के बाद मानसून के तेवर कमजोर पड़ गए। आसमान साफ होने से गर्मी बढ़ गई है। बारिश थमने से अंचल के बांधों का जलस्तर बढ़ना भी बंद हो गया है।
कुल मिलाकर ग्वालियर शहर जुलाई के तीसरे सप्ताह में अच्छी बारिश को तरसता रहा। लेकिन अब मौसम विभाग ने ग्वालियर समेत पूरे मध्य प्रदेश में एक बार फिर नए और स्ट्रॉन्ग सिस्टम के साथ मानसून की बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
बारिश थमने से अंचल के बांधों का जलस्तर बढ़ना भी बंद हो गया है। यहां तिघरा 65 फीसदी खाली है और हरसी 73 फीसदी खाली पड़ा है। हरसी के खाली रहने से खरीफ में धान की रोपाई संभव नहीं है, जबकि तिघरा के खाली रहने से शहर भी पेयजल के संकट से बाहर नहीं हुआ है। हालांकि अच्छी बारिश के अभी 30 दिन शेष हैं, क्योंकि 15 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई तक स्थानीय प्रभाव से बारिश की संभावना है।
दरअसल नौ जुलाई के बाद से ग्वालियर शहर में जोरदार बारिश नहीं हुई है, क्योंकि मानसून ट्रफ लाइन स्थिर नहीं रही। वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन गुना होते हुए कोटा से गुजर रही है, जिसकी वजह से ग्वालियर ट्रफ लाइन के उत्तर में आ गया है। हवा के साथ जो हल्की नमी आ रही है, वह स्थानीय प्रभाव से बरस रही है। शहर अच्छी बारिश के लिए तरस रहा है। बारिश थमने से गर्मी होने लगी है। दिन और रात में उमस ज्यादा हो रही है।
IMD के मुताबिक 19 जुलाई को नया कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। इसकी वजह से मौसम में बदलाव आएगा। मानसून ट्रफ लाइन भी सामान्य स्थिति में आएगी। ऐसे में जुलाई के चौथे सप्ताह में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो सकता है और अच्छी बारिश लोगों को खुश कर सकती है।
Updated on:
29 Oct 2024 04:01 pm
Published on:
17 Jul 2024 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
