scriptफिर डराने लगा कोरोना! अब दिल्ली से लौटी युवती निकली पॉजिटिव, 4 दिन में 5 केस | MP News junior doctor of JAH and the other girl has come from Delhi are new Corona positive Cases in mp | Patrika News
ग्वालियर

फिर डराने लगा कोरोना! अब दिल्ली से लौटी युवती निकली पॉजिटिव, 4 दिन में 5 केस

Corona positive Cases in mp: ग्वालियर में कोरोना फिर से सक्रिय हो गया है। चार दिन में पांच नए केस सामने आए हैं, जिनमें दिल्ली से लौटी युवती और जेएएच का डॉक्टर भी शामिल है। (MP News)

ग्वालियरJun 07, 2025 / 01:41 pm

Akash Dewani

कोरोना (फोटो सोर्स- ANI)

कोरोना (फोटो सोर्स- ANI)

MP News: कोरोना फिर असर दिखाने लगा है। चार दिन में पांच लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। ग्वालियर में शुक्रवार को दो लोग पॉजिटिव आए हैं। इसमें से एक जेएएच का जूनियर डॉक्टर और दूसरी युवती दिल्ली से आई है। गुढ़ागुढ़ी का नाका पर रहने वाली एक युवती दिल्ली में नौकरी करती है।
वह पिछले कई दिनों से सर्दी, खांसी के साथ कफ से परेशान थी। युवती की तबीयत खराब होने पर वह अपने घर ग्वालियर आ गई। जहां कोरोना की जांच में वह पॉजिटिव आई है। वहीं जूनियर डॉक्टर को भी तीन दिन से सर्दी, खांसी के साथ बुखार आ रहा था। (Corona positive Cases in mp)
यह भी पढ़ें

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन ! 36 लोग पॉजिटिव, 103 बेड का बन रहा ‘कोरोना वार्ड’


35 लोगों के सैंपल में 10 भेजे जांच में

जेएएच की कोल्ड ओपीडी में अब कोरोना के सैंपलों की जांच बढ़ने लगी है। शुक्रवार को 35 लोगों ने अपने सैंपल दिए है। जिसमें से 10 सैंपलों को जांच के लिए जीआरएमसी की लैब में भेजा है।

लगातार दूसरे दिन डॉक्टर पॉजिटिव

जेएएच के डॉक्टर लगातार पॉजिटिव होते जा रहे हैं। हालात यह हैं कि दो दिन में तीन डॉक्टरों को कोरोना निकल चुका है। यह तीनों ही डॉक्टर मेडिसिन विभाग में काम करने वाले हैं। यह डॉक्टर किसी न किसी मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए है।

Hindi News / Gwalior / फिर डराने लगा कोरोना! अब दिल्ली से लौटी युवती निकली पॉजिटिव, 4 दिन में 5 केस

ट्रेंडिंग वीडियो