8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोकन नंबर 154 वाले ‘भूतपूर्व शराबी’ ने दिया ऐसा आइडिया की सब रह गए हैरान..

mp news: 'भूतपूर्व शराबी' का आवेदन जैसे ही अधिकारी ने पढ़ा तो वो हैरान रह गए..उन्होंने तत्काल आबकारी अधिकारी से इस पर चर्चा भी की...।

2 min read
Google source verification
gwalior

mp news: मध्यप्रदेश के हर जिले में मंगलवार को जनसुनवाई हुई है। इन जनसुनवाई में कई बार अजब गजब मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही कुछ मंगलवार को ग्वालियर में कलेक्टर की जनसुनवाई में हुआ। जनसुनवाई में एक मजदूर अपनी मांग लेकर पहुंचा था जिसका टोकन नंबर 154 था। नंबर आने पर जब मजदूर ने अधिकारी को अपना आवेदन दिया तो उसमें लिखी बात पढ़कर अधिकारी हैरान रह गए। आखिर क्या था उस आवेदन में चलिए आपको बताते हैं..

'भूतपूर्व शराबी' का आइडिया

कलेक्टर की जनसुनवाई में टोकन नंबर 154 लेकर पहुंचे मजदूर का नाम राजेन्द्र कुमार है जो कि ग्वालियर के गोल पहाड़िया का रहने वाला है। उसने बताया कि वो पहले शराब पीता था इस तरह से वो भूतपूर्व शराबी है। उसने एसडीएम विनोद सिंह को आवेदन दिया जिसमें लिखा था कि प्रदेश में कामगार मजदूर को आधार कार्ड के जरिए शराब दी जानी चाहिए। अगर ये नियम लागू कर दिया जाए तो मजदूर के घरवालों की परेशानी काफी हद तक खत्म हो जाएगी और उनके लिए हर दिन दिवाली और ईद होगी।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज से आकर रात में होटल में रूका और फिर सुबह कर दिया बड़ा कांड…

आधार कार्ड से शराब दी जाने की वजह..

अपने आवेदन में राजकुमार ने अधिकारी को बताया कि मजदूर एक दिन में 600 रूपये कमाता है और फिर इसके बाद शाम से रात तक शराब पर 400 रूपए तक खर्च कर देता है। इस तरह से रात में उसके घर पहुंचने पर घरवालों को 100 या 200 रूपये ही मिलते हैं जिसके कारण घर चलाना बेहद मुश्किल होता है। जब वो शराब पीता था तो उसके घरवालों ने भी ये परेशानी झेली लेकिन जब उसे समझ आया तो उसने शराब छोड़ दी। राजकुमार की मांग है कि आधार कार्ड के जरिए कामगार मजदूर को हर दिन में 2 क्वार्टर शराब ही मिले ऐसा नियम बना दिया जाए तो मजदूर 600 में से 200 रूपये ही शराब पर खर्च कर पाएगा और 400 रूपये में उसके परिवार का भरण पोषण हो सकेगा।

यह भी पढ़ें- बेटी को मार रहे लड़के को पकड़ने दौड़े माता-पिता तो उड़ा दी मधुमक्खियां..

वायरल हुआ 'भूतपूर्व शराबी' का आवेदन

मजदूर राजकुमार ने मजदूरों की शराब की लत छुड़ाने के लिए नियम बनाने की मांग की है। आवेदन को पढ़ने के बाद आबकारी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि उसके आवेदन की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी। इसके बाद मजदूर को रवाना कर दिया गया। अब उसके आवेदन का क्या होगा ये तो पता नहीं लेकिन भूतपूर्व शराबी का ये आवेदन सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चादरों के घेरों में मीना ने दिया बच्चे को जन्म…


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग