12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

400 कमरे वाले महल में रहते हैं सिंधिया, विश्व की ब्यूटीफुल वुमंस में शामिल रह चुकी हैं इनकी वाइफ

कायम है महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजसी वैभव, 1 जनवरी को हुआ था इनका जन्म...।

2 min read
Google source verification
01_scindia.png

,,

ग्वालियर। ग्वालियर के सिंधिया राजघराने का वैभव आज भी कायम है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का महल पर्यटकों के लिए भी जिज्ञासा का केंद्र बना रहता है। स्वतंत्रता के पहले अंग्रेज इस राजवंश के महाराजा को 21 बंदूकों की सलामी देते थे। हालांकि अब यह प्रोटोकाल नहीं है, लेकिन सिंधिया के जयविलास महल कई मायनों में अनोखा है। 400 कमरे वाले इस महल में दुनिया की अनमोल चीदें सजाई गई हैं, दीवारों में आज भी सोने की पालिश नजर आती है।

patrika.com आपको बता रहा है राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिवस के मौके पर उनसे जुड़े रोचक तथ्य...।

ग्वालियर का जयविलास पैलेस 1874 में बनाया गया था। 400 कमरे वाला यह पैलेस पूरी तरह व्हाइट है और इसे 12 लाख वर्ग फीट में बना है। इसके अलावा उस समय इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए थी। वर्तमान में इसकी कीमत 10 हजार करोड़ रुपए आंकी जाती है। इस पैलेस में 400 कमरे हैं, जिनमें से 40 कमरों में अब म्यूजियम है।

महल के भीतर है दरबार हॉल

प्रिंस एडवर्ड के स्वागत में बनवाया जयविलास

यह हैं वर्तमान महाराज