
ग्वालियर. ग्वालियर में एक फौजी की पत्नी से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला से रेप कर आरोपी ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया था जिसे वायरल करने की धमकी देकर पहले तो आरोपी ने कई बार महिला से दरिंदगी फिर अपने दोस्त से भी महिला की आबरू तार-तार कराई। इतना ही नहीं महिला को ब्लैकमेल कर आरोपियों ने 2 लाख रुपए भी ले लिए। आरोपियों की धमकियों से डरी महिला ने हिम्मत जुटाकर पति को अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया और फिर अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
गैस फिटिंग करने आए सेल्समैन ने लूटी आबरू
घटना ग्वालियर के उपगनर मुरार की है जहां रहने वाली संयोगिता (बदला हुआ नाम) ने दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। संयोगिता का पति फौज में है उसने बताया कि साल 2018 में उसके पति की पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में थी और वो ग्वालियर में दोनों बच्चों के साथ रहती थी। इसी दौरान उसने व्यापार मेले से ऑटोमैटिक गैस चूल्हा खरीदा था जिसे खरीदते वक्त उसकी पहचान सेल्समैन गोविंद थापक से हो गई। तीन दिन बाद गोविंद गैस चूल्हा फिट करने के लिए घर आया और गैस फिट कर लौट गया। लेकिन दो दिन बाद फिर से गोविंद घर लौटा और गैस चूल्हा चैक करने की बात कहकर घर में दाखिल हुआ। घर में घुसते ही उसने मेरे गले पर पेंचकस अड़ाकर रेप किया और न्यूड वीडियो भी बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वो अक्सर घर आता और उसके साथ रेप करता था।
दोस्त से भी कराई दरिंदगी
संयोगिता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि साल 2020 में जब कोविड काल चल रहा था तब एक दिन गोविंद अपने दोस्त धर्मेन्द्र को भी लेकर उसके घर पहुंचा और डरा धमकाकर दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद जब भी मन करता धर्मेन्द्र भी घर आ जाता और उसके साथ रेप करता। संयोगिता ने बताया कि साल 2021 में उसके पति का ट्रांसफर जोधपुर हो गया लेकिन आरोपी दरिंदों ने यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा दोनों जोधपुर पहुंच गए और उसे होटल में बुलाकर वहां भी उसके साथ रेप किया। दोनों ने धमकी देकर ब्लैकमेल किया और 2 लाख रुपए ले लिए। 20 मई तक दोनों ने उसके साथ रेप किया और फिर बच्चों को मारने की धमकी दी। इसके बाद संयोगिता ने हिम्मत जुटाई और पति को पूरी बात बताई और अब पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Published on:
22 May 2022 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
