
खुले आम मरीजों के स्वास्थ से खिलबाड़, पलंग से दुगुने मरीज हुए भर्ती
शिवपुरी। मई माह में मौसम ने ऐसी करवट ली है कि एक भी दिन तापमान 40 डिग्री से नीचे गया ही नहीं है। हालात यह हैं कि मेडिकल वार्ड में पलंगों से दोगुने मरीज भर्ती हैं। कई बार तो मरीज पलंग के लिए आपस में झगड़ा तक करने लगते हैं। अस्पताल में पूरे महीने भर से औसत ओपीड़ी 1500 मरीजों से अधिक की ही रही है।
पत्रिका की टीम ने जब शुक्रवार जिला अस्पताल में बिगड़े मौसम के कारण निर्मित हुए हालातों का जायजा लिया तो पाया कि मेडिकल वार्ड में 80 पलंगों पर १५० मरीज भर्ती थे। हालात यह थे कि कई मरीजों को जमीन पर लेटकर इलाज कराना पड़ रहा है। एक वार्ड में तो पलंग पर लेटने को लेकर एक मरीज दूसरे से लड़ रहा था, जिससे अन्य मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। मई के महीने में २५ दिनों में अभी तक ३५ हजार से ज्यादा मरीज अस्पताल में अपना इलाज करा चुके हैं। अस्पताल में आने वाले मरीजों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द के मरीजों की संख्या अधिक है।
यह भी पढ़ें:
45 डिग्री तापमान, रेगजीन के गद्दे
जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में हालात यह थे कि यहां ४५ डिग्री तापमान तापमान पर बच्चों को रेगजीन के गद्दों पर लिटा रखा था, जिसके कारण बच्चों को गर्मी का अहसास और अधिक हो रहा था। बच्चों के परिजनों का कहना था कि वह चादर मांगते हैं परंतु हमेशा कह दिया जाता है कि चादर है ही नहीं।
Published on:
26 May 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
