31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब : सड़क पर अचानक होने लगी गन्ने की बारिश, सामने आया वीडियो कर देगा हैरान

- अचानक होने लगी गन्ने की बारिश- नजारा देख कोई डरा तो कोई सहम गया- सामने आया वीडियो कर देगा हैरान- ओवरब्रिज पर ट्रॉली पलटी तो नीचे गिरने लगे गन्ने

2 min read
Google source verification
News

अजब गजब : सड़क पर अचानक होने लगी गन्ने की बारिश, सामने आया वीडियो कर देगा हैरान

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाली डबरा तहसील में उस समय हड़कप मच गया, जब यहां स्थित सिटी ओवर ब्रिज से गुजर रही गन्नों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। बता दें कि, गन्ने से भरी ट्रॉली ब्रिज के ऊपर पलटी, लेकिन ब्रिज का किनारा होने के कारण उसपर लदे गन्ने ओवरब्रिज से नीचे की ओर तेजी से गिरने लगे, जिसके चलते ओवरब्रिज के नीचे से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों पर बड़ी संख्या में गन्ने गिरने लगे, मानों इलाके में गन्ने की बारिश हो रही हो। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। ब्रिज के नीच मौजूद लोग कुछ समझे बिना इधर - उधर बागते नजर आए।


हालांकि, ये गहमा गहमी कुछ ही सैकंडो के लिए हुई थी, जैसे ही लोगों को घटना के संबंध में समझ आया, लोग दौड़कर सुरक्षित क्षेत्र में रुक गए, जिससे कोई जनहानि होने से बच गई। हालांकि कुछ छोटे वाहनों के इसकी चपेट में आने से थोड़ी बहुत टूटफूट जरूर हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभाला और क्रेन के जरिये पलटे वाहन मार्ग से हटाया। साथ ही, सड़क पर पड़े गन्ने को भी हटवाया गया। इस अवधि में इलाके में लंबा जाम लग गया, जिसे घंटों की मशक्कत के बाद व्यवस्थित कराया जा सका।

यह भी पढ़ें- 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, 2 छात्रों की स्पॉट पर मौत, 3 छात्राए और 1 छात्र गंभीर


ओवरलेडिंग के चलते हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि, ये हादसा भारी वाहन द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने के चलते हुआ है। इस संबंध में SDOP विवेक शर्मा का कहना है कि, हादसे का शिकार हुई ट्रैक्टर ट्रॉली सांखनी गांव स्थित शुगर फैक्ट्री जा रही थी। मौजूदा समय में बायपास मार्ग पर गड्ढों को भरने के साथ रेलवे का काम चल रहा है, जिसके चलते भारी वाहनों को सिटी से होकर गुजरना पड़ रहा है। हालांकि, कार्य के चलते ये ढील नगर प्रशासन की ओर से ही दी गई है। इसी बीच वाहन ओवरलोडिंग होने के चलते ये हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में फर्जीवाड़ा : 60 साल बाद होते हैं पात्र, यहां 48 साल के भाजपा नेता का लिस्ट में नाम