21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Western Disturbance Effect : 17-18 मार्च को बारिश के साथ ओले गिरने के आसार

17-18 मार्च के बीच एक बार फिर ग्वालियर संभाग के जिलों समेत प्रदेश के उत्तरी इलाकों में माैसम बदल सकता है। कहीं कहीं बादल छाने के साथ, बूंदाबांदी और ओले गिरने के भी आसार हैं।

2 min read
Google source verification
Western Disturbance Effect

Western Disturbance Effect : 17-18 मार्च को बारिश के साथ ओले गिरने के आसार

ग्वालियर/ मार्च का पहला पखवाड़ा बीत चुका है। अब तक इस सीजन में लोग अच्छी खासी तपिश का सामना करने लगते हैं। लेकिन, इस बार गर्मी की तीव्रता की शुरुआत भी नहीं हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि, इसका कारण इन दिनों लगातार एक के बाद एक बन रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हैं। यही कारण है कि, अब तक माैसम के तेवर ठंडे बने हुए हैं। हालात यह हैं कि, बीते 15 दिनों में से 11 दिन का तापमान सामान्य या उससे कम ही दर्ज किया गया। माैसम वैज्ञानी जी.डी मिश्रा के मुताबिक, आगामी 17-18 मार्च के बीच एक बार फिर ग्वालियर संभाग के जिलों समेत प्रदेश के उत्तरी इलाकों में माैसम बदल सकता है। कहीं कहीं बादल छाने के साथ, बूंदाबांदी और ओले गिरने के भी आसार हैं।

पढ़ें ये खास खबर- सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम का बड़ा बयान, सिंधिया के लिए बोल दी बड़ी बात


क्यों ओसत से कम है तापमान?

मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 20 मार्च रहने की संभावना है। इसके चलते दिन और रात के तापमान में इसी तरह उतार- चढ़ाव का सिलसिला जारी रह सकता है। जीडी मिश्रा के मुताबिक, हवा के चक्रवाती घेरे के रुप में पहुंच रहे वेस्टर्न डिस्टबेंस के प्रभाव के चलते बारिश हाेने और ओले गिरने की नाैबत आ सकती है। उन्होंने बताया कि, इसके अलावा देश के उत्तरी हिस्सों में कई इलाकों में अभी भी बर्फबारी हाे रही है। इसके कारण ही रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और तापमान न्यूनतम स्तर पर है।

पढ़ें ये खास खबर- राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा पर बड़ा आरोप- 'कांग्रेस विधायकों को दिये गए 25 करोड़'


सामान्य से कम रहा तापमान

सोमवार काे दिन का तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। रात के वक्त भी माैसम में ठंड का असर देखा जा रहा है। अनुमान है कि, रात का तापमान कल की ही तरह 13 डिग्री तक दर्ज किया जाएगा। शहर में दिन में तीखी धूप के साथ साथ हवा में ठंड का असर देखने को मिला। बादलाें और ठंडी हवा के कारण पारे की चाल भी थमी सी है। मार्च के चाैथे दिन से ही शहर में माैसम का मिजाज बदल गया था। इसके कारण ठंडी हवा आ रही है और तापमान बढ़ नहीं पा रहा है।