9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘कभी प्रमोशन नहीं मिलेगा…सस्पेंड कर घर भेज दूंगा’, अधिकारियों-कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी

MP News: एमपी के ग्वालियर में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कड़े तेवर दिखाते हुए सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, 15 दिन में सफाई व्यवस्था सुधार लें, वरना ऐसी सीआर लिख दूंगा कि कभी प्रमोशन नहीं मिलेगा और सस्पेंड कर घर भेज दूंगा।

MP News government employees अधिकारियों-कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी
अधिकारियों-कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

MP News: हाईकोर्ट ने ग्वालियर शहर में सफाई व्यवस्था नहीं सुधरने पर नाराजगी जताकर व्यवस्था सुधारने के लिए एक माह का समय दिया है। शनिवार को नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कड़े तेवर दिखाते हुए सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, 15 दिन में सफाई व्यवस्था सुधार लें, वरना ऐसी सीआर लिख दूंगा कि कभी प्रमोशन नहीं मिलेगा और सस्पेंड कर घर भेज दूंगा।

ये भी पढ़े- बड़ा एक्शन… भोपाल में 90º ब्रिज बनाने वाले 2 चीफ इंजीनियर समेत 7 सस्पेंड, दो फर्म ब्लैक लिस्ट

अफसरों को दो टूक

शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए अफसरों से दो टूक कहा, सफाई के मामले में किसी की भी सिफारिश नहीं चलेगी। सफाई कर्मचारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी सीएचओ, उपायुक्त व अपर आयुक्त तक जो भी सफाई व्यवस्था को गंभीरता से नहीं लेगा, वो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

15 दिन बाद फिर से बैठक

शहर में कहीं भी मुख्य मार्गों, व्यावसायिक, पर्यटन स्थल, चौराहा व सब्जी मंडी में गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। यहां प्रतिदिन सफाई हो और कचरा उठे, इसकी व्यवस्था संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में अनुपस्थित रहने पर जेडएचओ व डब्ल्यूएचओ को नोटिस जारी किया गया। आयुक्त ने कहा, 15 दिन बाद फिर से बैठक करुंगा यदि सुधार नहीं हुआ तो सत कार्रवाई करुंगा। बैठक में अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, नोडल अधिकारी आईईसी मुकेश बंसल, कार्यशाला पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक यंत्री महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, शैलेन्द्र सक्सेना, मुय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, सभी एचओ, एएचओ, डब्ल्यूएचओ, डिपो प्रभारी, एफएसटी प्रभारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े- खतरे में सरकारी शिक्षकों की नौकरी, एमपी के इस शहर में बंद हो सकते हैं 20 स्कूल

गंदगी मिली तो डब्ल्यूएचओ पर कार्रवाई होगी

बाल भवन में हुई बैठक में आयुक्त ने कहा, मुय मार्ग, सार्वजनिक स्थानों, पार्कों व पर्यटन स्थलों पर गंदगी मिली तो संबंधित डब्ल्यूएचओ पर कार्रवाई होगी। इसलिए डब्ल्यूएचओ सफाई कर्मचारियों की मॉनिटरिंग करें और सफाई कार्य में लापरवाही पर नियमित कर्मचारियों को नोटिस दें, विनियमित का 15 दिन का वेतन काटें और आउटसोर्स की सेवा समाप्त के साथ, जो भी कार्रवाई करें उसकी फाइल घूमना नहीं चाहिए, तत्काल उसका रिजल्ट आए।

रसीद कट्टे व जुर्माने की राशि सात दिन में करें जमा वरना वेतन से की जाए वसूली

बैठक में एचओ ने आयुक्त को बताया, दो साल से डब्ल्यूएचओ जुर्माने का रसीद कट्टा व राशि जमा नहीं कर रहे है। आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा, सात दिन में संबंधित डब्ल्यूएचओ रसीद कट्टा व राशि जमा कराए और यदि नहीं कराते है तो संबंधित के वेतन से राशि काटी जाए। यदि फिर भी नहीं करें तो इंक्ररीमेंट रोके और एफआईआर कराए।

ये भी पढ़े- VIP प्रोटोकॉल में शामिल 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भरा पानी, पंप सील, FIR दर्ज

यहां लगे गंदगी के ढेर

पूर्व विस : चौहान प्याऊ, बंसत विहार, बारादरी, कुहरपुरा, बरादरी, शिवाजी नगर, भीमनगर, दर्पण कॉलोनी, सिटी सेंटर, महलगांव।

दक्षिण विस: एबी रोड गोलपहाड़िया, नवग्रह सेक्टर-1,2, जनकगंज,लाला का बाजारा, पतल वाली गली, समाधिया कॉलोनी, ढोली बुआ का पुल।

ग्वालियर विस: सेवा नगर, गेंडेवाली सड़क, भीम नगर, नाकाचंद्रवदनी, मामा का बाजार, जीवाजीगंज, फूलबाग पर गंदगी।

यह दिए निर्देश

  • सभी स्वास्थ्य अधिकारी व डब्ल्यूएचओ का मूल पद क्या है और जो डब्ल्यूएचओ कार्य नहीं कर रहा है उसको सात दिन में मूल पद पर भेजें।
  • सब्जी मंडी, चौराहों, मुय मार्गों व खाली प्लॉट से यदि दो दिन तक कचरा नहीं उठता तो संबंधित पर कार्रवाई करें।
  • प्रमुख बाजारों में रात 12 बजे तक कचरा उठाएं और दुकानदारों को समझाइश दें अगर नहीं मानते हैं तो जुर्माने की कार्रवाई करें।
  • डोर टू डोर वाहन पर चलने वाले हेल्पर की ट्रेनिंग कराए और जो हेल्पर कचरा सेग्रीगेशन करके नहीं ला रहा है उसको वाहन से हटाकर झाडू लगवाई जाए।
  • सेकंडरी वाहन सुबह 7 बजे तक क्षेत्र में पहुंचे और कचरा कलेक्शन वाहन निर्धारित रूट पर ही चलाए।
  • शहर के शौचालय व मूत्रालयों का सिविल वर्क कराए और प्रतिदिन सफाई कराई जाए।