
ग्वालियर. ग्वालियर में नाबालिग लड़की को एक सिरफिरा आशिक बीते दो साल से परेशान कर रहा था। वो लड़की को उसकी ही फोटोज मार्फिंग कर न्यूड कर भेजता था और कहता था कि वो उससे प्यार करता है और उससे मिलना चाहता है। वो लड़की पर जबरदस्ती मिलने के लिए दबाव बना रहा था और ऐसा न करने पर बदनाम करने की धमकी देता था। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर नाबालिग ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
न्यूड फोटो भेजकर मिलने बुलाता था
मुरैना की रहने वाली नाबालिग छात्रा शिवानी (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि कोई उसे एक नंबर से बार बार वॉट्सएप पर उसकी ही अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा है। जब उसने नंबर को ब्लॉक कर दिया तो दूसरे नंबर से फोटो और वीडियो आने लगे। इतना ही नहीं पीड़िता शिवानी ने ये भी बताया था कि फोटो भेजने वाला कहता है कि वो उससे प्यार करता है और उसे मिलने के लिए बुलाता है और न मिलने पर बदनाम करने की धमकी देता है। दो साल पहले की गई इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व में दो लड़कों को पकड़ा था जिनके मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो भेजे गए थे लेकिन तब आरोपी लड़कों ने पुलिस को बताया था कि तस्वीरें और वीडियो उनके एक दोस्त ने भेजे थे जो गुजरात में काम करने चला गया है।
दो साल तक पुलिस को देता रहा चकमा
आरोपी युवक का नाम अनिल कुमार निवासी सिरोल है। जो गुजरात में पेंटर का काम करता था। बीते दिनों जब वो अपने घर सिरोल लौटा तो पुलिस ने उसे धरदबोचा। पुलिस के मुताबिक आरोपी को पता चल चुका था कि उसके दो दोस्तों को पुलिस ने पकड़ लिया है इसलिए वो वापस नहीं लौट रहा था और पहले से ज्यादा सतर्क हो गया था। वो हर दो तीन महीने में मोबाइल और सिम बदल देता था जिसके कारण उसे ट्रेश करना मुश्किल हो रहा था। इतना ही नहीं आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब के जरिए फोटो और वीडियो से छेड़छाड़ करना सीखा था। आरोपी अनिल पीड़िता शिवानी (बदला हुआ नाम) का दूर का रिश्तेदार है जो उससे एक तरफा प्यार करता था।
Published on:
10 Jul 2022 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
