scriptदो दिन चली चारण चरण की परीक्षा से 18355 हजार रहे गायब | 18355 thousand remained missing from the two-day Charan phase examinat | Patrika News

दो दिन चली चारण चरण की परीक्षा से 18355 हजार रहे गायब

locationहनुमानगढ़Published: Oct 24, 2021 09:51:17 pm

Submitted by:

adrish khan

हनुमानगढ़. पटवारी भर्ती परीक्षा रविवार को भी दो चरणों में हुई। दो दिन चार चरणों में हुई इस परीक्षा से 18355 हजार परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। हालांकि प्रशासन को इनके लिए परीक्षा केन्द्रों में निर्धारित व्यवस्थाएं करनी पड़ी।

दो दिन चली चारण चरण की परीक्षा से 18355 हजार रहे गायब

दो दिन चली चारण चरण की परीक्षा से 18355 हजार रहे गायब

दो दिन चली चारण चरण की परीक्षा से 18355 हजार रहे गायब
– दूसरे दिन प्रथम व द्वितीय चरण में रही क्रमश: उपस्थिति
– पहले दिन से ज्यादा रही दूसरे दिन उपस्थिति
– पटवारी भर्ती परीक्षा
हनुमानगढ़. पटवारी भर्ती परीक्षा रविवार को भी दो चरणों में हुई। दो दिन चार चरणों में हुई इस परीक्षा से 18355 हजार परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। हालांकि प्रशासन को इनके लिए परीक्षा केन्द्रों में निर्धारित व्यवस्थाएं करनी पड़ी। बड़ी बात यह कि कई बार तो जिला स्तर पर परीक्षा में इतनी संख्या में अभ्यर्थी ही नहीं होते जितने इस बार पटवार परीक्षा में जिले से गैर हाजिर रहे। दोनों चरण की परीक्षा सुबह एवं शाम की पारी में हुई। जिले में कहीं से भी नकल व गड़बड़झाले का कोई मामला सामने नहीं आया। दोनों चरणों में दूसरे दिन करीब 68 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि पहले दिन दोनों चरणों में 66 फीसदी उपस्थिति रही थी।
एडीएम प्रतिभा देवठिया ने बताया कि परीक्षा के दो चरण शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए। कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। परीक्षा केन्द्रों की जांच के लिए आठ उडऩ दस्ते गठित किए गए थे।
दूसरे दिन क्या रही स्थिति
जिला परीक्षा नियंत्रण कक्ष प्रभारी पवन कौशिक ने बताया कि दूसरे दिन प्रथम चरण में 14088 परीक्षार्थी शामिल होने थे। मगर इनमें से 9402 परीक्षार्थी ही हाजिर हुए। जबकि 4686 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। इस तरह 66.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं दूसरे चरण में 14088 में से 9828 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। जबकि 4260 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। इस तरह 69.76 प्रतिशत उपस्थिति रही। यह उपस्थिति चारों चरणों में सर्वाधिक रही। इससे पहले शनिवार को प्रथम चरण में 14088 परीक्षार्थी नामांकित थे। इनमें से परीक्षा में 9240 बैठे। जबकि 4848 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। इस तरह प्रथम चरण में 65.59 प्रतिशत उपस्थिति रही। वहीं दूसरे चरण में भी 14088 परीक्षार्थी नामांकित थे। मगर परीक्षा में 9527 ही बैठे तथा 4561 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुए। इस तरह द्वितीय चरण में 67.62 प्रतिशत उपस्थिति रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो