28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यूटी पार्लर संचालिका ने किया वीडियो कॉल पर लाइव सुसाइड, फंदे पर लटकता मिला शव

Hanumangarh Crime News: घटना के कारणों को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। वीडियो कॉल कर लाइव सुसाइड करने की भी चर्चा रही क्योंकि मृतका का मोबाइल फोन शव के सामने रखा हुआ था।

2 min read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Beauty Parlor Operator Committed Suicide: हनुमानगढ़ के सुरेशिया चौकी के निकट स्थित ब्यूटी पार्लर में मंगलवार दोपहर महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत की सूचना पर जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मौके पर भारी भीड़ जमा रही।

मृतका का चचेरा भाई आदि रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शाम को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के कारणों को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। वीडियो कॉल कर लाइव सुसाइड करने की भी चर्चा रही क्योंकि मृतका का मोबाइल फोन शव के सामने रखा हुआ था।

यह भी पढ़ें : ममता शर्मसार: प्लास्टिक की थैली में ड़ालकर नदी के पास छोड़ गए नवजात, श्वान लेकर आया थैली तो मच गया हड़कंप

जंक्शन थाने की एसआई चुकां ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान अभय कमाण्ड के जरिए सूचना मिली कि सुरेशिया पुलिस चौकी के नजदीक वार्ड 59 स्थित पुष्पा ब्यूटी पार्लर में महिला ने फांसी लगा ली है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पुष्पा ओड (30) पुत्री हरनाम सिंह निवासी गांव जिलों की पदमपुर हाल किराएदार सुनील सोनी का मकान वार्ड 59 सुरेशिया का शव का फंदे पर झूलता मिला। मृतका के परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतरवा कर मोर्चरी में भिजवाया।

यह भी पढ़ें : एकतरफा प्यार में बातचीत बंद हुई तो ले ली जान, पड़ोसी ही निकला हत्यारा, ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

मोबाइल फोन से सुराग

थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। मोबाइल फोन का लॉक खुलने के बाद उसे खंगालने पर घटना के कारणों आदि के संबंध में अहम जानकारी मिलने की संभावना है। मृतका के शव पास ही सामने मोबाइल फोन रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि मृतका तलाकशुदा थी। वह यहां रहकर ब्यूटी पार्लर का संचालन कर रही थी। उसके कुछ रिश्तेदार यहां रहते हैं।