scriptसाइकिल सवार दर्जी को पिकअप ने मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ | Cyclist Dies From Pickup Accident : Tailor Died In Road Accident | Patrika News

साइकिल सवार दर्जी को पिकअप ने मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

locationहनुमानगढ़Published: Feb 11, 2020 07:03:13 pm

Submitted by:

abdul bari

साइकिल सवार दर्जी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ( Cyclist Dies ) हो गई। हादसा ( Bicycle Accident ) सोमवार रात करीब साढे नौ बजे हुआ। पिकअप के चालक ने तेजी व गफलत में उसे टक्कर ( One Killed In Road Accident ) मार दी और मौके से फरार हो गया। ( Hanumangarh Crime News )

Cyclist Dies From Pickup Accident : Tailor Died In Road Accident

Cyclist Dies From Pickup Accident : Tailor Died In Road Accident

संगरिया.
शहर से अपने गांव बोलांवाली जा रहे साइकिल सवार दर्जी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ( Cyclist Dies ) हो गई। हादसा ( Bicycle Accident ) सोमवार रात करीब साढे नौ बजे हुआ। जब मृतक वार्ड एक गांव बोलांवाली निवासी संदीप कुमार (34) पुत्र नत्थूराम मेघवाल रोज की भांति अपनी साइकिल से गांव जा रहा था। जैसे ही वह हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो पीछे से आई अज्ञात पिकअप के चालक ने तेजी व गफलत में उसे टक्कर ( One Killed In Road Accident ) मार दी और मौके से फरार हो गया।

मौके पर ही दम तोड़ दिया ( Hanumangarh Crime News )

संदीप ने गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया। खेत में काम कर रहे ब्रह्मदेव व जसवंत की सूचना पाकर मौके पर परिजन एवं पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ( Hanumangarh Police ) पहुंचे। शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पिकअप भी बरामद कर ली गई ( Road Accident In Hanumangarh )

एएसआइ देवीलाल ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार दोपहर मृतक के चचेरे भाई कृष्णलाल पुत्र मनीराम की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लोगों की मदद से पिकअप भी बरामद कर ली गई है। अपराह्न तीन बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हर किसी की आंखे भर आईं

मौके पर परिजनों समेत पूर्व सरपंच महेंद्र जाखड़, विजय बिश्रोई, बंशीलाल शर्मा मौजूद थे। उन्होंने बताया कि मृतक दो बच्चों का पिता था और शहर में एक रेडिमेड शॉप ग्रेविटी पर दर्जी का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जैसे ही उसका शव घर पहुंचा महिलाएं व बच्चे फूट-फूटकर रो पड़े। क्रंदन सुनकर हर किसी की आंखे भर आईं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो