
Amritsar Jamnagar Expressway : फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने भारतमाला अमृतसर-जामनगर हाइवे को जिला मुख्यालय से जोड़ने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष संतराम जिंदल ने बताया कि व्यापारिक दृष्टिकोण, कृषि व्यापार, शिक्षा, धार्मिक व सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मेगा हाइवे से भारत माला को जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है।
हनुमानगढ़ शहर अपना सामरिक महत्व के अतिरिक्त व्यापारिक महत्व भी रखता है। कोहला से भारतमाला अमृतसर-जामनगर हाईवे निकलता है। कोहला में भारतमाला का पॉइंट बनाया जाना चाहिए ताकि जिला मुख्यालय के लोगों को इसका सीधा फायदा मिल सके नहीं तो लोगों को इस हाइवे पर आवाजाही के लिए 40 किमी आगे या पीछे की तरफ जाना होगा जोकि एक बड़ी समस्या है। जयपुर मार्ग पर स्थित कोहला में रीको पूर्व में प्रस्तावित है। वहीं यहां पर वर्तमान में पीओपी के अलावा अन्य कई फैक्ट्रियां संचालित है।
जहां से रोजाना लदान होता है। जनसंख्या की दृष्टि से करीब तीन लाख की आबादी का इस सड़क मार्ग से जुड़ाव है।
हनुमानगढ़ में आए दिन सड़क हादसे होते रहे हैं। इनमें हैड इंजरी होने पर मरीजों को हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया जाता है। अभी सूरतगढ़ या पल्लू होकर जाने से बीकानेर पहुंचने में करीब साढ़े चार घंटे का समय लगता है। ऐसे में अगर भारत माला से हनुमानगढ़ शहर को जोड़ दिया तो गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है क्योंकि इस रोड से बीकानेर पहुंचने में करीब दो घंटे का समय लगेगा।
ऐसे में यह रोड गंभीर मरीजों के लिए लाइफ लाइन साबित हो सकेगी। वहीं, यह मार्ग हाईकोर्ट जोधपुर से सुगमता से जोड़ता है। इसके बावजूद हनुमानगढ़ की अनदेखी करते हुए इसे भारतमाला से जोड़ा नहीं गया है। अगर जल्द ही हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय को भारत माला से नहीं जोड़ा गया तो हनुमानगढ़ टाउन धानमंडी व गुड़ मंडी के व्यापारी व जनता आंदोलन को मजबूर होगी।
Published on:
03 Apr 2024 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
