9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हनुमानगढ़ में 68 नई ग्राम पंचायत व 4 समितियां बनेंगी, प्रस्ताव तैयार, मंजूरी का इंतजार

Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में अब 4 नई पंचायत समितियां बनने के आसार हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन से 6 मई तक आपत्तियां मांगी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Hanumangarh 68 New Gram Panchayats and 4 Committees Formed Awaiting Approval

Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में 4 नई पंचायत समिति के गठन को लेकर प्रस्ताव तैयार हैं। हनुमानगढ़ जिले में 4 नई पंचायत समितियों में पल्लू, गोलूवाला, हनुमानगढ़ जंक्शन व राजपुरा आदि पंचायत समिति शामिल हैं। बस मंजूरी का इंतजार है।

6 ग्राम पंचायतें विलोपित

इसके अलावा नुमानगढ़ जिले में 68 नई ग्राम पंचायतें भी गठित होंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन स्तर पर 6 मई तक आपत्तियां मांगी गई हैं। पूर्व की बात करें तो जिले में 267 ग्राम पंचायतें थी। इसमें से 6 ग्राम पंचायतें विलोपित कर दी गई थी।

जिले में पंचायत समितियां की संख्या 11 होने की संभावना

आपत्तियों की सुनवाई के बाद नई पंचायत समितियां व ग्राम पंचायतों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्गठन के प्रस्ताव का प्रकाशन करवा दिया गया है। इस तरह आगे सरकार स्तर पर मंजूरी मिली तो अब जिले में पंचायत समितियां की संख्या 7 से बढ़कर 11 होने की संभावना है। इसी तरह ग्राम पंचायत की संख्या 268 से बढ़कर 330 हो जाएगी।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में 8 साल बाद 4 गुना बढ़ी पानी की दरें, अधिसूचना जारी

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : दोपहर में सस्ती मिलेगी बिजली, जनता को 1.25 रुपए यूनिट का करंट देने की भी तैयारी

यह भी पढ़ें : Rajasthan News : पंचायतों के पुनर्गठन मामले में नया अपडेट, 4 सदस्यीय बनाई समिति, ललित के. पंवार करेंगे अध्यक्षता