Hanumangarh Crime : हनुमानगढ़ के टिब्बी में जिले की विशेष पुलिस टीम (डीएसटी) के सहयोग से स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार रात को क्षेत्र के गांव गुडिया से एक तस्कर को 251 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) सहित गिरफ्तार किया है। जबकि चिट्टे की तस्करी में शामिल टिब्बी थाने का हिस्ट्रीशीटर गुडिया निवासी एक जना मौके से भागने में सफल हो गया। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर से बरामद चिट्टे की अन्तरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर बशीर चौकी के प्रभारी व बीट कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है।
पुलिस के अनुसार जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए मानस अभियान चलाया जा रहा है। नशे के सौदागरों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। जिस पर शुक्रवार रात को डीएसटी टीम ने टिब्बी पुलिस के सहयोग से गुडिया में दबिश देकर वार्ड 5 निवासी सिकन्दर खान पुत्र अबूब शाह उर्फ भूप खान को 251 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से एक कार भी बरामद की है। पुलिस को देखकर नशा तस्करी में लिप्त टिब्बी थाने का हिस्ट्रीशीटर अहमद नवाज उर्फ चिडिया पुत्र जान मोहम्मद मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश शुरू की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच संगरिया थानाधिकारी तेजवंत सिंह को सौंपी गई है।
गांव गुडिया में पुलिस की गिरफ्त में आए चिट्टा तस्कर अपने घर में चिट्टा बेचने के साथ चिट्टा पीने वालों को जगह भी उपलब्ध करवा रहे थे। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के अनुसार कुछ दिन पूर्व, मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि गुडिया गांव में बडे़ स्तर पर चिट्टे की खरीद फरोख्त की जा रही है। जिस पर पुलिस ने नशे की खरीद फरोख्त के वीडियो बनवाकर साक्ष्य एकत्र किए तथा डीएसटी टीम ने निगरानी की। शुक्रवार रात को कार्रवाई को अंजाम देते हुए हेरोइन (चिट्टे) सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
हनुमानगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में मादक पदार्थो, जुआ, सट्टा, क्रिकेट-बुक्की, आर्म्स, अवैध धंधों व नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जीरो टोलरेंस अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत सभी थानाधिकारियों, चौकी प्रभारियों व बीट कांस्टेबलों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना के निर्देश दिए गए थे । इसके बावजूद गुडिया एक करोड़ कीमत के चिट्टे की बरामदगी होने पर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बशीर चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह व बीट कांस्टेबल राहुल मीणा को सस्पेंड कर दिया जबकि टिब्बी थानाधिकारी धर्मपाल सिंह की भूमिका की जांच शुरू करवाई गई है।
Updated on:
08 Dec 2024 04:30 pm
Published on:
08 Dec 2024 04:22 pm