5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ का आह्वान, 23-26 फरवरी तक बंद रहेंगी मंडियां

Rajasthan News : राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर चार दिन तक प्रदेश की मंडियां बंद रहेंगी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Khadya Padarth Vyapar Sangh Announced that Mandis will Remain Closed from 23-26 February

Rajasthan News : हनुमानगंढ़ के पीलीबंगा में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर व्यापारियों ने 23 से 26 फरवरी तक व्यापार बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान धान मंडी में किसी प्रकार के कृषि जिंस की बोली नहीं करवाने का निर्णय लिया है।

चार दिन तक बंद रहेंगी मंड़ियां

व्यापार मंडल सचिव सर्वजीतसिंह कंग ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की 12 फरवरी को आयोजित बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने पर प्रदेश की मंडियों को 23 से 26 फरवरी तक चार दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया गया। व्यापारी राज्य सरकार से कृषक कल्याण फीस, राज्य के बाहर से आयात कृषि जिंस पर मंडी टैक्स तथा कृषक कल्याण फीस के संबंध एवं मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, मक्का, जीरा व इसबगोल पर आढ़त का प्रावधान 2.25 प्रतिशत करने की मांग कर रहे हैं।

भजनलाल सरकार को 22 फरवरी तक दिया मौका

सर्वजीतसिंह कंग ने बताया कि भजनलाल सरकार के 22 फरवरी तक व्यापारियों की मांगें नहीं माने जाने पर 23 से 26 फरवरी तक व्यापार बंद रखने के साथ कृषि जिंस की बोली भी नहीं करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें :Banswara Crime : शादी का झांसा देकर डाक्टरी की पढ़ाई कर रही युवती का किया यौन शोषण, फिर वायरल किए फोटो, FIR दर्ज

फीस को तुरंत समाप्त करने की मांग

कृषि विपणन विभाग ने कृषि जिंसों की खरीद-बेच पर 1 प्रतिशत कृषक कल्याण फीस लगाई हुई है। प्रदेश सरकार समय समय पर इस फीस को 50 फीसद करती रही है। 31 मार्च तक यह फीस प्रभावित रहेगी। व्यापारियों का कहना है कि यह फीस व्यापारियों पर बोझ बन गई है। इसका उपयोग न तो कृषि मंडी के किसी कार्य में किया जाता है, और न ही कृषकों के कल्याण के लिए। मंडी में कार्यरत व्यापारी कृषक कल्याण फीस का संग्रहण करते हैं। जिसका भार उपभोक्ताओं पर पड़ता है। इस फीस को तुरंत समाप्त करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में दर्दनाक हादसा, गणेशजी मंदिर दर्शन करने गई महिला के सिर के बाल और साड़ी टैंपो के एक्सल में फंसी, जानें फिर क्या हुआ


बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग