5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में दर्दनाक हादसा, गणेशजी मंदिर दर्शन करने गई महिला के सिर के बाल और साड़ी टैंपो के एक्सल में फंसी

Jaipur Horrific Accident : जयपुर में दर्दनाक हादसा। टैंपो से टक्कर के बाद स्कूटर सवार महिला गिरी। उसके बाद टैंपो के एक्सल में महिला के सिर के बाल और साड़ी फंस गई। आखिरकार दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur Horrific Accident Ganeshji Temple Visiting Woman Hair and Sari got Stuck in Tempo Axle know what happened Next

Jaipur Horrific Accident : जयपुर में दर्दनाक हादसा। जयपुर में ब्रह्मपुरी थाना इलाके में विक्रम टैंपो की टक्कर से स्कूटर पर बैठी महिला गिर गई। हादसे में उसके सिर के बाल और साड़ी टैंपों के एक्सल में फंस गए, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

हादसे की शिकार मंजू देवी कुमावत झोटवाड़ा की रहने वाली थी। बुधवार को नहर के गणेशजी मंदिर में दर्शन करके बेटे के साथ स्कूटर से घर लौट रही थी। इसी दौरान गैटोर रोड पर टैंपो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में मंजू टैंपो के अगले हिस्से में जाकर फंस गई। उसके बाल और साड़ी एक्सल में फंस गए। गला भिंच गया। बाल और साड़ी काटकर मंजू को बाहर निकाल आस-पास के लोगों ने गणगौरी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यहां मलबा डाल भूले

गैटोर रोड पर इन दिनों 33 केवी बिजली लाइन को भूमिगत किया जा रहा है। विद्युत निगम ने शिकायत होने के बाद काम रोक दिया था। खोदी गई सड़क को मलबे से भर दिया। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें :जयपुर में स्क्रैप सर्टिफिकेट की मांग बढ़ी, नए लग्जरी वाहनों की खरीद पर मिल रही भारी छूट

यह भी पढ़ें :Weather Update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, जानें 22-23-24-25 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम