31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन तो प्रशासन ने रोक दिया पूरे गांव का राशन !

हापुड़ के कुछ गांव के लोग कर रहे हैं वैक्सीन का विरोधवैक्सीनेशन के लिए जाती है टीम तो गांव हो जाता है खाली

2 min read
Google source verification
Rumor of corona vaccination

vaccination

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
हापुड़. वैक्सीन नहीं लगवाने पर पूरे गांव का राशन रोक दिए जाए जाने का मामला सामने आई है। दरअसल खादर में गंगा के तट पर रेतीली जमीन पर कुछ ऐसे गांव बसे हैं जहां के लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे। वैक्सीन ( Corona vaccine ) लगवाने का विरोध कर रहे हैं। अब इस लापरवाही पर प्रशासन ने ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया है और उनके राशन वितरण पर पाबंदी लगा दी है।

यह भी पढ़ें: लापरवाही: रेलवे ट्रैक के किनारे खुले में फेंकी गई पीपीई किट, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

यह पूरा मामला गढ़ खादर गंगा किनारे बसे गंगा ग्राम पूठ और संकराटीला है। यहां के ग्रामीण कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं और वैक्सीन नहीं लगवा रहे। गांव में अभियान के लिए जैसे ही वैक्सीनेशन वाली टीम जाती है तो टीम के पहुंचने से पहले ही पूरा गांव खाली हो जाता है। कोई भी वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं आता। लोग जंगलों में चले जाते हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की है लेकिन कोई भी ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं है। अब सख्त रवैया अपनाते हुए प्रशासन ने इन गांव का राशन रोक दिया है। एसडीएम गढ़ विजय वर्धन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि दोनों गांव के ग्राम प्रधानों को नोटिस भेज दिए गए हैं। गांव में मुनादी कराई गई है और पंचायत में भी लोगों को समझाया गया है लेकिन कुछ ग्रामीण टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं हैं। जिसके चलते अब इन दोनों गांव का राशन वितरण रोकने के आदेश पारित किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि ग्रामीण वैक्सीन लगवाएं इसके लिए उनके लगातार संवाद चल रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते बढ़ी बेरोजगारी ने बढ़ाए अपराध, रेप, डकैती और लूट की बढ़ी घटनाएं
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह-केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर निशाना साधा