27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कक्षा 2 के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लोग बोले- भूत ने की हत्या

देश भले ही 21वीं सदी की ओर जा रहा है, लेकिन आज भी भूत-प्रेत जैसी अंधविश्वास की बातें समाज को जकड़े हुए हैं। हापुड़ में ऐसी एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें एक गांव में भूत-प्रेत के चक्कर में कक्षा 2 के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
hapur.jpg

हापुड़. जिले के धौलाना थाना क्षेत्र में कक्षा 2 के छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि भूत प्रेत आने की बात कहकर उसके साथ मारपीट की गई। बच्चे की मौत से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही हापुड़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बच्चे पर भूत-प्रेत का साया था। उसी ने छात्र की हत्या की है।

जानकारी के अनुसार, धौलाना थाना क्षेत्र के गांव बासतपुर निवासी देवेंद्र पुत्र प्रशांत कक्षा दो का छात्र था। देवेंद्र अपने परिजनों के साथ खेत पर कार्य करने गया था। प्रशांत घर के बाहर खेलते-खेलते लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। एक किशोर ने घर आकर बताया कि प्रशांत गांव के बाहर जंगल में बेहोश पड़ा है। यह भी बताया गया कि बच्चे के शरीर पर चोटों के निशान हैं, उसका चेहरा भी बुरी तरह सूजा हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजन प्रशांत को पहले धौलाना और फिर पिलखुवा के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रशांत की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में आरोपी को 20 साल की सजा

ग्रामीण बोले- भूत ने की छात्र की हत्या

परिजनों के अनुसार, मरने से पहले प्रशांत ने गांव के ही एक किशोर द्वारा मारपीट किए जाने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में ले लिया है। भूत-प्रेत की बात को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि किशोर पर भूत-प्रेत का साया था। उसी भूत ने छात्र की हत्या की है।

पुलिस कई बिंदुओ पर कर रही जांच

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि गांव में घटना के बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है। विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। भूत-प्रेत की बात भी सामने आई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है। सीओ तेजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- फेसबुक पर लाइव जहर खाने वाला प्रेमी युगल मिला जिंदा, 10 महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार