
हापुड़। केन्द्र सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक कानून तो बना दिया, लेकिन कानून बनने के बाद भी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का शिकार अभी भी होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लोग तीन तलाक देने से बिल्कुल भी नही घबरा रहे है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ का है। जहां दो सगे भाइयों ने दहेज के लालच में अपनी पत्नियों को तीन तालाक दे दिया। दोनों सगी बहनों का निकाह मेरठ के रहने वाले दो भाइयों के साथ हुआ था। बहनों का आरोप है कि दहेज की मांग न पूरी होने के कारण उनके पतियों ने उन्हें तीन तलाक दे दिया।
आपको बता दें कि मामला धौलाना थाना क्षेत्र का है। जहां आसमा और साजमा का निकाह इकरामुद्दीन और उसके भाई सलमान के साथ हुआ था। दोनों बहनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दोनों के पति उनको दहेज को लेकर प्रताडि़त करते थे। उनके साथ घर में आए दिन मारपीट करने के साथ ही परेशान किया जाता था। पति दहेज में कार और दो बीघे जमीन का मांग कर रहे थे, लेकिन पिता द्वारा दहेज में गाड़ी और जमीन न मिलने नाराज पति आए दिन उनके साथ मारपीट करते थे।
मायके में आकर तीन बार तलाक बोलकर चले गये, दोनों के पति
पीडि़त बहनों ने बताया कि आए दिन की मारपीट से तंग आकर वह अपने पिता के साथ अपने मायके आ गई। वह दोनों अपने घर पर ही रह रही थी। उनका आरोप है की उनके पति धौलाना उनके घर पहुंचे और दोनों बहनो को एक साथ तीन तलाक देकर चले गये। जिसके बाद पीडि़ताओं ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं उनका यह भी आरोप है की धौलाना पुलिस ने तीन तलाक पीडि़ताओं को थाने से भगा दिया। जिसके बाद उन्होंने एसपी ऑफिस जाकर न्याय ही गुहार लगाई।
Published on:
17 Oct 2019 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
