
हापुड़। जनपद का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें प्रेमिका से शादी नहीं होने पर युवक रेलवे लाइन के विद्युत पोल पर चढ़ गया। वहीं आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब युवक को पोल पर चढ़ते देखा तो वीडियो बना ली। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मामला हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चोपला का है।
जानकारी के अनुसार युवक का पास की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हुई तो दोनों के परिवार में अनबन रहने लगी। बताया जा रहा है कि शनिवार को युवक ने युवती से शादी करने की जिद की। जिस पर दोनों के परिजनों ने इंकार कर दिया। जिससे नाराज होकर वह रेलवे लाइन के पोल पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा।
उधर, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर मश्क्कत करने के बाद युवक को रेलवे के पोल से नीचे उतारा। पुलिस युवक को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
Updated on:
28 Jun 2020 02:14 pm
Published on:
28 Jun 2020 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
