
,,
यूपी के हापुड़ चूहों ने लोगों की रातों की नींद खराब कर दी है। चूहों ने एक ही रात में एक नहीं, बल्कि तीन बिजलीघरों में घुसकर मशीनों में फॉल्ट कर दिए। जिसके चलते 52 गांवों के 48 घरों की बत्ती पूरे 18 घंटे गुल रही। लोगों ने जब बिजलीघरों के फोन घनघनाए तो बताया गया कि बिजलीघर में चूहों ने लाइन काट दी है। इसलिए फॉल्ट ढूंढकर ठीक करने में समय लगेगा। इसके बाद लोगों को रात जागकर गुजारनी पड़ी। इतना ही नहीं पूरा दिन भी बिना बिजली के ही बीता। शाम को लाइट ठीक होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल, चूहों ने हापुड़ डिवीजन क्षेत्र के तीन बिजली घरों को पूरी तरह से ठप कर दिया। जिसके चलते 52 गांवों के 48 हजार घरों में 18 घंटे तक अंधेरा छाया रहा। चूहों ने फॉल्ट भी ऐसा किया कि जिसे ढूंढकर ठीक करने में 18 घंटे लग गए। बताया जा रहा है कि बागपत के जसरूपनगर बिजलीघर के वीसीबी की इनकमिंग में सोमवार रात करीब 1.30 बजे एक चूहा घुस गया था।
धीरखेड़ा बिजलीघर में घुसे तीन चूहे
बताया जा रहा है कि इसके बाद मशीन में जोरदार धमाका हुआ बिजली कट गई। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद ही धीरखेड़ा बिजलीघर में भी तीन चूहे घुस गए और मशीन में फॉल्ट कर पूरा बिजलीघर बंद कर डाला। वहीं, कैली बिजलीघर की मशीन में भी फॉल्ट आने के कारण बिजली गुल हो गई।
इससे पहले भी हो चुकी है घटना
बता दें कि चूहों की करामात का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक चूहे ने जुलाई 2021 में चूहों ने गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा सेक्टर-19 के सबस्टेशन की मशीन में घुसकर बत्ती गुल कर दी थी।
Published on:
14 Sept 2022 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
