
Schools Closed : उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बाद एकाएक ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले दिन और बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके चलते हापुड़ जिला अधिकारी ने सभी स्कूलों को तीन दिन तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 29 दिसंबर तक बंद करने की घोषणा की है, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। जबकि अन्य जिलों सामान्य दिनों की तरह सोमवार को भी स्कूल खुले। सुबह-सुबह बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाते देखे गए। हापुड़ जिला अधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि सिर्फ बच्चों की छुटि्टयां की गई हैं। शिक्षकों सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल आना होगा। वह स्कूल से ही बच्चों को ऑनलाइन क्लास देंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन-चार दिनों से तापमान बढ़ने से ठंड से राहत मिली थी, लेकिन रविवार शाम हुई बारिश ने एक बार फिर ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। रविवार सुबह से ही आसमान को बादलों ने घेर लिया था। हालांकि बीच-बीच में हल्की धूप भी निकली, लेकिन शाम होते-होते अचानक मौसम बदल गया। रविवार शाम और रात को हुई हल्की बारिश के चलते सुबह ठंड बढ़ गई। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही तीन दिन बारिश के साथ शीत लहर चलने की संभावना व्यक्त कर दी थी। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने 29 दिसंबर तक तीन दिन जिले के आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी।
बारिश के बावजूद नहीं सुधरा एक्यूआई का स्तर
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि तीन दिन तक जिले के सभी परिषदीय के साथ सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि शिक्षक स्कूल आकर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देंगे। बता दें कि हल्की बारिश के बाद भी जिले में वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार नहीं हो सका है। रविवार को भी जिले अधिकतम एक्यूआई 390 तक पहुंच गया। प्रदूषण का यह स्तर सांस मरीजों के साथ बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक है।
अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
चिकित्सकों का कहना है कि वायु प्रदूषण और ठंड बढ़ने के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। उनका कहना है कि हो सके तो बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर ही न निकलने दें। अगर जरूरी हो तो मास्क और गर्म कपड़ों के साथ ही घर से बाहर निकलें। इस मौसम में गुनगुना पानी पीएं। इसके साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का भी पूरी तरह से पालन करें।
Published on:
27 Dec 2021 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
