
हापुड़. सिटी कोतवाली क्षेत्र रेलवे रोड स्थित ICICI बैंक में उस समय हड़कंप मच गया। जब बैंक में पहुंचा एक युवक अचानक से बचाओ-बचाओ... चिल्लाने लगा। युवक के चिल्लाते ही उसके साथ आए दो लोग आनन-फानन में बैंक से भागते हुए बाहर खड़ी गाड़ी से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि छात्र का दिल्ली से अपहरण किया गया था और बदमाश उसके बैंक खाते से एक लाख रुपया निकलवाने पहुंचे थे, लेकिन बैंक में पहुंचते ही छात्र ने शोर मचा दिया और इस तरह बदमाश भाग खड़े हुए।
पीड़ित छात्र विनय कुमार ने बैंक मैनेजर को बताया कि वह झारखंड का रहने वाला है और दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है। कुछ लोगों ने कल मुझे जेएनयू से अपनी गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने बिठाया था। इसके बाद यह लोग मुझे कल से ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के साथ मुझसे पैसों की डिमांड करते हुए इधर-उधर लेकर घूमते रहे। मेरे खाते में ज्यादा पैसे नहीं थे, जिसके बाद इन लोगों ने मेरे पिता को फोन कर एक लाख रुपए मेरे खाते में डालने की बात कही, जिसके बाद मेरे पिताजी ने मेरे खाते में पैसे डाल दिए, लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकले तो ये लोग मुझे यहां लेकर आए और पैसे निकालने का दबाव बनाने लगे।
जैसे आरोपी युवक को लेकर बैंक पहुंचे तो युवक ने बचाओ-बचाओ... चिल्लाना शुरू कर दिया। युवक की आवाज सुनते ही मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। यह देखते ही आरोपी दोनों युवक भाग खड़े हुए। बैंक मैनेजर ने इसकी सूचना तुरंत हापुड़ कोतवाली पुलिस को दी। अपहरण जैसी संगीन घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ थाने ले गई।
युवक इतना घबराया हुआ था कि वह किसी भी बात का सही जवाब नहीं दे पा रहा था, लेकिन युवक की बुद्धिमानी ने आज उसकी जान बचा ली है। फिलहाल पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज निकालकर गाड़ी से फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
Published on:
26 Sept 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allहापुड़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
